• Sun. Nov 24th, 2024

इंदौर में नूरी बाबा की पक्की क़ब्र को लेकर बाबा के मुरीद और लुनियापूरा क़ब्रिस्तान कमेटी आमने सामने

ByM. Farid

Jun 19, 2021

                              देखें VIDEO

इंदौर शहर में लुनियापुरा कब्रिस्तान में जबरदस्त विवाद की स्थिति बनी हुई है एक तरफ है मरहूम नूरी बाबा के मुरीद और दूसरी तरफ से लुनियापुरा कब्रिस्तान कमेटी। नूरी बाबा के मुरीद उनकी कब्र को लुनियापूरा कब्रिस्तान में पक्की क़ब्र बनाना चाहते हैं जबकि कब्रस्तान कमेटी इसका विरोध कर रही है इसी के चलते पिछले कुछ समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है जिसकी जांच करने जिला वक़्फ़बोर्ड अध्यक्ष शकील राज लुनियापुरा कब्रिस्तान आए थे जिनका साफ तौर पर यह कहना था वक़्फ़बोर्ड के कानून के तहत मुस्लिम कब्रिस्तान में किसी भी तरह की पक्की क़ब्र के निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती वही लुनियापुरा कब्रिस्तान कमेटी के सदर युसूफ अंसारी का कहना है पिछले 40 वर्षों से लुनियापुरा कब्रिस्तान में किसी भी तरह के पक्के निर्माण की इजाजत नहीं दी गई है अगर कोई जबरदस्ती अगर निर्माण की कोशिश करेगा तो हमारे लिए कोर्ट के दरवाजे खुले हैं। वही कब्रिस्तान मैं हाजी नासिर भाई मुन्ना और अन्य लोगों ने बताया की किस तरह से बलपूर्वक बाबा के मुरीदों ने नकली कब्रों का निर्माण कर दिया।

देखें VIDEO

 

349

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *