• Sun. Nov 24th, 2024

नेमावर में 5 लोगों की दर्दनाक हत्या।भीम आर्मी ने की प्रेसवार्ता । CBI जाँच की मांग की

ByM. Farid

Jul 2, 2021

Video देखने के लिए youtube ko टच करें

भीम आर्मी ने पीडि़त परिवार से मुलाकात कर की
देवास। नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की जघन्य हत्याकाण्ड के खिलाफ पूरे देश सहित प्रदेश के लोगों में रोष व्याप्त है। घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने गुरूवार को विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम एवं ज्ञापन दिया। ज्ञापन पश्चात भीम आर्मी के पदाधिकारी नेमावर में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को नेमावर घटना को लेकर भीम आर्मी ने चामुण्डा काम्पलेक्स में प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तैय ने कहा कि जिस प्रकार से सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। उसी प्रकार घटना में लिप्त सभी आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए। तभी मृत आत्माओं को शांति मिलेगी। अस्तैय ने बताया कि पीडि़त परिवार ने भी प्रदेश सरकार से सीबीआई जाँच की मांग की है। इस घटना में मृत पूजा और पवन की माँ की हालत नाजुक है। भीम आर्मी ने विशेष उपचार की मांग प्रशासन से की है। घटना के दो दिन बाद भी पीडि़त परिवार को सुरक्षा नही मिली है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से चर्चा की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सुरक्षा बल पीडि़त परिवार के घर लगा दिया जाएगा। भीम आर्मी ने मांग की है कि घटना की जाँच सीबीआई से कराकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। साथ ही जो भी इस घटना में लिप्त पाया जाता है उस पर कार्यवाही की जाए। जिला प्रशासन द्वारा दोषियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत जो कार्यवाही की गई है उसकी भीम आर्मी ने प्रशंसा कर धन्यवाद दिया। इस दौरान आजाद समाज पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेश वर्शी, जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा, इंदौर जिलाध्यक्ष विनोद यादव आम्बेडकर, उज्जैन जिलाध्यक्ष रवि गुजराती, जिला उपाध्यक्ष कुं. चंचल परिहार, कोषाध्यक्ष जय कुमार चौहान, एड. सज्जन सिंह चौहान, अरूण धुलिया आदि उपस्थित थे।

381

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *