• Sun. Nov 24th, 2024

एक हाथ से निवाला और एक हाथ से चांटा

ByM. Farid

Jul 9, 2021

Video देखने के लिए youtube पर टच करें

<span;>इस समय जिस तरह से लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं उससे सभी की शिकायतें सरकार से बढ़ती जा रही है मामला के लैंड पूलिंग योजना का जो देवास जिले में लागू की गई है जहां पर बहुत से किसानों की जमीनों को सरकार लेकर और वहां पर उद्योग डालना चाहती है सरकार ने यह नियम लगाया है यह कि जो किसान अपनी जमीन देना चाहता है वह दे दे और जो नहीं देना चाहता है वह नहीं दे लेकिन किसानों का यह विरोध है कि आप यह नियम लगाकर इस पर हमारे साथ यह ज़्यादती कर रहे हैं कि जमीन  हम किसी को बेच नहीं सकते या तो हमें जमीन सरकार को ही देना पड़ेगी या फिर हम  खेती करेंगे और जिसकी वजह से किसानों की जमीनों के भाव गिर जाएंगे और किसानों की जमीनों का कोई खरीदार नहीं बचेगा।

154

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *