देवास, 23 सितम्बर 2021/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डाक विभाग संचार मंत्रालय भारत सरकार के तहत डाकघरों के सहयोग से भारत के आम नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता सेवा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाइन माध्यम से डिस्प्ले बोर्ड का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम उपरांत प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार मिश्रा ने उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागणों, पैरालीगल वॉलेंटियर्स एवं आमजनों को संबोधित करते हुए बताया कि आमजन अब पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ ले सकते है। साथ ही नालसा ऐप के माध्यम से आमजन निःशुल्क विधिक सहायता, अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना एवं मध्यस्थता योजना के आवेदन भी ऑनलाईन कर सकते है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्रीमती निहारिका सिंह ने बताया कि नालसा एवं सालसा के निर्देशानुसार निशुल्क विधिक सहायता योजना, मध्यस्थता योजना, अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना एवं थाने में बुलाये गये व्यक्ति के अधिकारों के प्रचार प्रसार हेतु डाक विभाग का सहयोग लिया जा रहा है साथ ही नालसा द्वारा शुभारम्भ किए गए नालसा ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर आमजन विधिक सहायता मध्यस्थता योजना एवं अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना के आवेदन भी ऑनलाइन माध्यम से करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री रमेश कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम श्री शिवकुमार कौशल सहित अन्य न्यायाधीशगण, श्रीमती शक्ति रावत जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागण, पोस्ट आफिस के कर्मचारीगण एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
देवास जिले में डाकघर के माध्यम से भी प्राप्त कर सकेंगे विधिक सहायता
84