- दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन के समर्थन में एआई केकेएमएस ने निकाली रैली गांव गांव में हुआ जोरदार स्वागत
22 गांव में हुई सभाएं हार फूल के साथ जिले में बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार हो रहे किसान
देवास। अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन के द्वारा सयाजी गेट से टोंक खुर्द और भौरासा क्षेत्र के 22 गांव में किसान आंदोलन के समर्थन के लिए वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान भोपाल चौराहा, अनाज मंडी, सहित रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न गांव में सभाओं का आयोजन किया गया और सभी गांव में आंदोलनकारी किसानों को समर्थन में इस रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष रोहित राठौर ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री स्वयं भी इस बात का झूठा प्रचार कर रहे हैं कि दिल्ली के आंदोलन में मध्य प्रदेश से किसान शामिल नहीं हुए हैं। जबकि सिंधु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में मध्यप्रदेश के किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल में भी 23 दिसंबर से किसानों ने धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया था जिससे मध्य प्रदेश सरकार ने डरकर तमाम किसान नेताओं को गिरफ्तार करवा दिया । अगर सरकार को अपनी सच्चाई पर इतना ही भरोसा है तो किसानों को अपना धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देनी चाहिए, लेकिन सरकार सत्ता और मीडिया का इस्तेमाल कर किसान आंदोलन को बदनाम और गुमराह करने की कोशिश कर रही है। रैली को संबोधित करते हुए हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि किसान कानूनों में किसानों का मरण पूरी तरह तय कर दिया गया है। इसलिए भाजपा व केंद्र और राज्य की सरकार कानूनों पर चर्चा की वजह अपने कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने वालों को बदनाम करने की शिक्षा दे रहे हैं कानून पर चर्चा करने के लिए ना तो सरकार के पास तर्क हैं और ना ही उनके भक्तों के पास। इसलिए वे कहीं वामपंथी कहीं नक्सल कभी खालिस्तानी आतंकवादी जैसे आडंबर ओं का उपयोग कर रहे हैं। किसान को हिंदू मुसलमान में बांटने की कोशिश की जा रही है। जिला समिति सदस्य विजय मालवीय, ने बताया कि ले ली और जन सभाओं के माध्यम से देवास जिले के तमाम गांव में किसानों से चर्चा की गई है जिसमें जिला स्तर पर एक धरना अनिश्चित काल के लिए प्रारंभ करने का सुझाव आया है। संगठन की समिति बैठक करके आगामी रणनीति का निर्णय करेगी। रैली को सुनील राजपूत, विनोद प्रजापति, संदीप आदि ने संबोधित किया। रैली देवास से सियापुरा नांदेल, से भवरासा पहुंची थी। वाहन रैली में विभिन्न गांव से किसान प्रतिनिधियों सहित छात्र नौजवान भी शामिल हुए।
82