• Sat. Feb 1st, 2025

सरताजे हिंदुस्तान “ख़्वाजा गरीब नवाज़” की दरगाह पर प्रतीक चिन्ह वाली जाली का दावा निकला झूठा

ByM. Farid

May 27, 2022

विश्व प्रसिद्ध और दुनिया भर के अरबों अनुयायियों की आस्था का प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज की अजमेर दरगाह पर  प्रतीक चिन्ह वाली जाली का दावा सरासर झूठा निकला। अजमेर दरगाह के खादिम मोइन सरकार नें वाकिफ़ खबर से चर्चा करते हुए बताया कि मीडिया के हवाले से जो एक झूठी अफवाह अजमेर दरगाह में प्रतीक चिन्हों की जाली लगी हुई है फैलाने की कोशिश की जा रही थी वो सरासर गलत है जिस में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।पूरी दरगाह शरीफ में इस तरह की कोई जाली नहीं लगी हुई है ख़ादिम मोइन सरकार ने यह भी बताया कि चूंकि मामला मीडिया में उठा था और अजमेर दरगाह गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक है,जहां पर हिंदू और मुसलमान सामान रूप से दरगाह शरीफ में आस्था रखते हैं इसीलिए दरगाह कमेटी की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें भारत सरकार से यह मांग की गई है ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

821

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *