विश्व प्रसिद्ध और दुनिया भर के अरबों अनुयायियों की आस्था का प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज की अजमेर दरगाह पर प्रतीक चिन्ह वाली जाली का दावा सरासर झूठा निकला। अजमेर दरगाह के खादिम मोइन सरकार नें वाकिफ़ खबर से चर्चा करते हुए बताया कि मीडिया के हवाले से जो एक झूठी अफवाह अजमेर दरगाह में प्रतीक चिन्हों की जाली लगी हुई है फैलाने की कोशिश की जा रही थी वो सरासर गलत है जिस में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।पूरी दरगाह शरीफ में इस तरह की कोई जाली नहीं लगी हुई है ख़ादिम मोइन सरकार ने यह भी बताया कि चूंकि मामला मीडिया में उठा था और अजमेर दरगाह गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक है,जहां पर हिंदू और मुसलमान सामान रूप से दरगाह शरीफ में आस्था रखते हैं इसीलिए दरगाह कमेटी की तरफ से एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें भारत सरकार से यह मांग की गई है ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए