• Mon. Jan 13th, 2025

लगातार नो सालों से मनाया जा रहा “हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम शाह” का दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

ByM. Farid

Jan 8, 2025

हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम शाह का 9वा दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

देवास।  हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा का लगातार नो सालों से मनाया जा रहा दो दिवसीय उर्स सम्पन्न हुआ। उर्स के पहले दिन 6 जनवरी को बाद नमाज़े मगरीफ़ परचम कुशाई हुई इसके बाद हल्का ए ज़िक्र तथा लंगर का एहतमाम किया गया है। 7 जनवरी प्रात: 10 बजे कुरानख्वानी एवं लंगर का एहतमाम किया गया। 7 जनवरी को ही नई आबादी चौराहे पर कव्वाली भी हुई। जौहर बाद 2 बजे बच्चा भाई खादिम के घर से चादर बैंड बाजा ढोल ताशे घोड़ी के साथ निकली जो हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा कर्मचारी कॉलोनी कब्रिस्तान पर पेश की गई। वही देर रात हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत दरवेश दादा पीर इब्राहिम बाबा उर्स कमेटी सदर अनवर पठान के घर चूड़ी बाखल से चादर निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देर रात दरगाह पर पहुंची। जहां बडी संख्या में उर्स कमेटी के सदस्यों ने दरगाह पर चादर पेश की। वहीं असर बाद कुल रंग की फतेहा हुई। उर्स को संपन्न बनाने में हिंदू मुस्लिम लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजमेर से आए वसीम हुसैन दरबार अली बाबा चाहत अली अजमेर सदर अनवर पठान, खादिम समीर बच्चा भाई, मुस्तफा अहम्मद हाथी वाले, एजाज भाई फुल वाले, अरबू चिता, अमन दादू, साबिर लाला बंबइया, राजू मौलाना, नवाब कुरैशी सहित समस्त लोगों का योगदान रहा।

उक्त जानकारी वसीम नागौरी घिसा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *