• Fri. Apr 25th, 2025 6:32:12 PM

Vaqif Khabar

संस्था कर्मयोग द्वारा आयोजित रोज़गार मेले के पहले दिन युवाओं में दिखा काफी उत्साह।

ByM. Farid

Jan 26, 2025

संस्था कर्मयोग द्वारा आयोजित रोज़गार मेले को लेकर युवाओं में काफी उत्साह। पहला दिन रहा चहल पहल भरा।

मौजूदा दौर में देश का नौजवान बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। बेरोजगारी की इस समस्या से निपटने के लिए देवास शहर में संस्था कर्मयोग द्वारा अनूठी पहल करते हुए 25 जनवरी को दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। संस्था के वसीम शेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने देवास में रोज़गार शिक्षा और व्यापार को लेकर एक मेला लगाया है

 

जिससे शहरवासियों को लाभ मिले रोजगार मिले। शिक्षा के लिए भी हमने स्कॉलरशिप की भी योजना बनाई है उसी के लिए देवास के साया गार्डन में ये मेला लगाया गया है। यहां पर इंदौर देवास पीथमपुर उज्जैन और अन्य राज्यों के भी स्टाल लगे है। यहां नमकीन बनाने की मशीनों के स्टाल साहित अन्य स्टाल भी लगे है । मेले में युवाओं का हमारी उम्मीद से भी ज़्यादा रिस्पांस देवास शहर की जनता द्वारा मिल रहा है । क्योंकि ये शहरवासियों के लिए नई शुरआत की तरह है।

रोज़गार मेले में इंदौर से आए मोहम्मद आमिर ने भी अपना स्टाल लगाया है जिसमें वो अलग ही अंदाज़ में उनके द्वारा निर्मित छुटकारा आयुर्वेदिक पान मसाला के बारे में जानकारी देते हुए बताते है की छुटकारा पान मसाला गुटके तंबाकू पाउच से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित हो रहा है।

 

मोहम्मद आमिर बताते है कि ये पान मसाला आठ तरह की जड़ी बूटियों से मिलकर बना है ।

वहीं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अबरार सर ने संस्था कर्मयोग की इस पहल को काफी सरहनीय बताया और शहर के लोगों से अपील भी की के सभी को एक बार इस मेले में ज़रूर आना चाहिए।

 

आपको बता दें कि देवास के साया गार्डन में इस रोज़गार मेले का आयोजन 25 और 26 जनवरी को किया गया है। देवास शहर के युवाओं में इस मेले को लेकर काफी उत्साह है और रोज़गार मेले में लगे स्टालों को देखने और रोज़गार के नए अवसर तलाशने शहर के कई युवा इस मेले में पहुंच रहें है।

176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *