भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी द्वारा श्रम न्यायालय देवास के आदेश का पालन करने की मांग पर भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास ने इंदौर श्रम आयुक्त को दिया ज्ञापन
न्यायालय के आदेश के बाद भी भटक रहे हैं श्रमिक
देवास। श्रम न्यायालय देवास ने श्रमिकों के केंद्रीय ट्रेड यूनियन ए आई यू टी यू सी से संबद्ध भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के हित में आदेश पारित किया है परन्तु कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा उक्त आदेश की अवेहलना की जा रही है और कंपनी मैनेजमेंट द्वारा श्रमिकों से बात तक नहीं की जा रही है इसके पूर्व भी भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य गण ने जन सुनवाई में कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था 4 दिसंबर, बुधवार को भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास ने श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्या से अवगत कराया तथा श्रम आयुक्त से कंपनी से आदेश के पालन करवाने की गुहार लगाई |भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के महासचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि हम माननीय श्रम न्यायालय के आदेश का पालन कराने के लिए दर- दर भटक रहे हैं परन्तु कहीं सुनवाई नहीं हो रही है| भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन सभी श्रमिकों को बकाया राशि दिलवाने के लिए संघर्ष करेगी | भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष राजुल श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी द्वारा न्यायालय के आदेश की अवेहलना करना दुखद है, हम सब लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं जहां सभी के लिए कानून समान है परन्तु फिर भी देखने में आ रहा कि किस तरह। से मालिक वर्ग द्वारा न्यायालय के आदेश की अवमानना की जा रही है | हम शासन – प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि माननीय श्रम न्यायालय देवास के आदेश का पालन कराया जाए और श्रमिकों को उनकी बकाया राशि का भुगतान कराया जाए|