• Sun. Dec 22nd, 2024

टोल टैक्स एवं आंगनवाड़ी में जाकर एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक, सेनेटरी पेड का किया वितरण

ByM. Farid

Dec 7, 2024

टोल टैक्स एवं आंगनवाड़ी में जाकर एचआईवी/एड्स के प्रति किया जागरूक, सेनेटरी पेड का किया वितरण
देवास। विश्व एड्स दिवस 2024 कार्यक्रम अंतर्गत संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना माइग्रेन/ट्रकर देवास द्वारा मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार व डॉ. अमरीन शेख (जिला नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में शनिवार को दो चरणों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम चरण जयसिंह नगर स्थित आंगनवाडी केन्द्र में तथा द्वितीय चरण में इंदौर-भोपाल रोड बायपास स्थित टोल टैक्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनो स्थानों पर उपस्थित लोगों को सर्वप्रथम एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी क्या हैं? यह किन कारणों से फैलती हैं ,इससे कैसे बचा जा सकता हैं, इसकी रोकथाम क्या है आदि। तदोपरांत एसटीआई, टीबी, एक्ट 2017 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही एचआईवी तथा सिफलिस की मुफ्त जांच व उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए सभी को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण व अपनी जांच अवश्य रूप से करवाने का कहा गया। साथ ही आईसीटीसी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में जाकर नि:शुल्क एचआईवी की जांच करवा सकते हैं। एचआईवी/एड्स की जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों को आईईसी मटेरियल बांटे गये, कंडोम प्रमोशन हेतु काउंसलर द्वारा कंपनी वर्कर, मजदूर व ट्रकर भाइयों को निशुल्क कंडोम का वितरण एवं 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। जिसमे सभी एचआईवी/एड्स संबंधित जानकारी फोन लगाकर ले सकते हैं। इस दौरान आंगनवाड़ी मेंं महिलाओं सैनेटरी पैड भी वितरीत किए गए। इस कार्यक्रम मे संस्था एडवांस इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक सय्यद तस्कीन अली, काउंसलर श्रीमान मुकेश राठौर, एम एण्ड ईए आशीष सोनी और ओआरडब्ल्यू अजय बोडाना, कुमारी कीर्ति नायक व फिरोज खान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *