• Sat. Nov 2nd, 2024

नक्सली हमले मैं शहीद जवानों को युवक कांग्रेस द्वारा भोपाल चौराहें पर मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ByM. Farid

Apr 5, 2021

देवास:- युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ का नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यालय भोपाल चौराहे पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रख मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गौड़ ने कहा कि नक्सली हमले में शहीदों के लिए हर आंख नम है । सेना में देश के नौजवान युवाओं को भर्ती किया जाता है। यह ऐसे नौजवान युवक होते हैं जिनमें देश के लिए मरने का जज्बा होता है।जब एक नौजवान देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर जाता है तो केवल एक परिवार ही तैयार नहीं होता है, तैयार होते हैं बूढ़े मां बा

प के कई सपने, चूड़ी, मंगलसूत्र और तैयार होती कई हसरतें और जब कभी उनका खून आतंकी हमलों में वो जवान शहीद होता है तो पता है क्या होता है। इस धरती मां का सीना फट जाता है, रूह कांप जाती है उनके बूढ़े मां बाप की, चकनाचूर हो जाते हैं उनके सारे सपने, वो चूड़ी वो बिंदी, वो मुस्कान एक सफेद कागज की तरह खामोश हो जाती है। जब एक जवान शहीद होता है तो केवल एक परिवार ही नहीं रोता, बल्कि पूरा देश रोता है। वो हर इंसान रोता है जो शहादत के मायने समझता है, वो हर नागरिक रोता है जो अपने देश के प्रति प्यार रखता है। तिरंगे से लिपटे जवान को जब एक मां आखरी बार अपने सीने से लगाती हैं तो देश की 133 करोड़ आंखों में, लबों पर एक ही बात होती है की
“मेरी ख्वाहिश है कि फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस कदर लिपटू कि बच्चा हो जाऊं।”
। इस अवसर पर भगवान सिंह गौड़ राजेंद्र सिंह बेस वासु घारू, अशोक चौहान, वीरेन्द्र पटेल, जितेंद्र सोंलकी , दिनेष परमार विशाल ठाकुर, भानुप्रातप सिंह, भुपेश चौधरी,कान्हा गौड़, जावेद मंसूरी, विशाल सोलंकी, शुभम जलोदिया विनोद राठौर रोहित डांगी अभिषेक चौहान मनीष परमार बलराम ठाकुर आदि उपस्थित थे।

224

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *