• Sun. Nov 24th, 2024

शेख नायता जमातखाना में ताला तोड़कर किरायदारों द्वारा छत पर अवैध निर्माण की कोशिश

ByM. Farid

Jun 13, 2021

शेख नायता समाज की संपत्ति पत्ती बाजार स्थिति नायता जमातखाना पर आज सुबह कब्जाधारियों द्वारा ताला तोड़ कर जमातखाने की छत पर पहुँच कर बिना अनुमति अवैध निर्माण की कोशिश की गई, जब जमातखाने के सदस्यों ने आपत्ति जताई तो कब्जाधारियों ने धमकी दे कर रवाना कर दिया जब ये खबर समाज के अन्य लोगो तक पहुँची तो समाज के सभी वरिष्ठ जन सेकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुँचे और थाना प्रभारी को आवेदन दे कर उक्त घटना से अवगत कराया की ये कब्जाधारी विगत बारह वर्षों से अधिक वर्ष से समाज की संपत्ति पर कब्ज़ा जमाय बैठे है और कमेटी द्वारा लगातार खाली करने की मांग को नकारते रहे है।
आवेदनकर्ता में इम्तियाज शेख भल्लू, सलीम शेख अपना, शहजाद शेख अज्ज,फारूक शेख सागर, लियाकत शेख मिलन, अज्जू शेख मालवा, शाहिद मोदी, शकील शेख अपना, भूरा भाई, जावेद शेख वकील,अकबर शेख अमीर, सख़ावत शेख,मुकीम शेख सिटीजन, हरीश गजधर, अनवेद शेख, मना शेख मालवा, असलम शेख फ़ैज़, गुड्डू भाई ताज, गुलरेज शेख, शब्बीर शेख, साजिद शेख, अफजल गजधर, गुड्डू भाई स्टार, सोहैल शेख स्टार,
आदिल शेख, अबराज़ शेख राजा, इलियास शेख, इरफान शेख, शोएब शेख, वसीम शेख, सादिक शेख, मोनू शेख, चिंटू शेख जेजे, फरीद शेख, फारूक शेख, राजा शेख, लाला सदर भूरा शेख,खलील शेख,आदि समाजजन उपस्थित थे।।

1,495
One thought on “शेख नायता जमातखाना में ताला तोड़कर किरायदारों द्वारा छत पर अवैध निर्माण की कोशिश”
  1. जमात खाने के आस पास बहुत शेहरी आबादी जेसे चुड़ी बाखल, पीठा रोड, कुम्हार गली, मिरजा बाखल। यहाँ के लोगो को शादी या कोई भी कार्यक्रम करने के लिए आस पास कोई मैरिज गार्डन नही है । कुछ धर्मशाला (जेसे सिंधी धर्मशाला) है वह दुसरे समाज वालो की होने कि वजह बहुत कम लोगो को मिल पाती है ।
    ऐसे मे कब्जाधारी अपने अहंकार से बहार नहीं निकल पा रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *