• Sun. Nov 24th, 2024

छात्र संघर्ष समिति ने की शासकीय विद्यालयों में निशुल्क प्रवेश की मांग*

ByM. Farid

Jun 24, 2021

प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र संघर्ष समिति ने विद्यालयों में प्रवेश फीस न लेने की मांग की। देवास में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एच ऐल खुशाल को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघर्ष समिति के देवास समिति सदस्य विजय मालवीय ने बताया कि शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले अधिकांश विद्यार्थी निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं और विद्यार्थी और उनके परिवार पिछले दो साल से कोरोना महामारी के साथ-साथ उससे उपजी आर्थिक विषमताओं से भी जूझ रहे हैं। अनगिनत परिवारों ने अपनों को खोया है। लाखो लोग बेरोजगार हो गए हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ये स्कूल फीस भरने में सक्षम नही हैं। विद्यार्थियों की बड़ी संख्या ऐसी है जिन्हें छात्रवृति नही मिली है और विद्यार्थियों से बोर्ड ने बिना परीक्षा कराये परीक्षा फीस जमा करा ली है और अब प्रवेश फीस का भी बोझ कई छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को खतरे में डाल देगा।
स्कूल फीस चूँकि कई सारे मदो में लिए जाने वाले शुल्कों को मिलाकर बनती है और क्योंकि पिछले सत्र में भी विद्यार्थियों से पूरी प्रवेश फीस जमा कराई गई थी। जिसका प्रयोग नही हुआ है। क्रीड़ा शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क, रेड क्रॉस शुल्क, स्काउट शुल्क, एक्टिविटी शुल्क आदि पिछले सत्र की फीस में भी शामिल थे किंतु ये सारी गतिविधियां ही यथावत रूप से पूरे सत्र में संचालित नही हो पाई थी। अब ये धन चूँकि विद्यालयों के पास है और इस सत्र में उसका प्रयोग किया जा सकता है तब इस सत्र में छात्रों को राहत दी जानी चाहिए और उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिया जाना चाहिए व विद्यालयो को पिछले सत्र में अर्जित शुल्क का ही उपयोग करना चाहिए। यदि धन की आवश्यकता पड़ती भी है तोशासन स्तर पर बजट की व्यवस्था की जानी चाहिए।
ज्ञापन में जिले के अलग-अलग शासकीय विद्यालयो की फीस न्यूनतम और एक जैसा करने की मांग भी की और कहा कि जिन विद्यालयों में शाला संचालन या शाला विकास आदि मदो में अधिक शुल्क लिया जा रहा है उसे तुरंत कम किया जाये और अगले सत्रों के लिए शुल्क में एकरूपता लाने की मांग की ।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत जिले के शासकीय स्कूलों को किसी भी तरह के अतिरिक्त शुल्क न लेने के आदेश जारी करने को कहा व अन्य विषयों पर विचार कर जल्द जल्द से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
छात्र संघर्ष समिति की राज्य कमेटी ने सभी छात्र हितैषी लोगो से छात्रों का समर्थन करने की अपील की है।
ज्ञापन देते समय सोना बगनिया ,साधना पवार ,रीना बागनिया , कल्पना राठौर ,चंचल राठौर , रोहित राठौर , संजय सिसोदिया अनिल बड़कानिया, चिराग ,आदि उपस्थित रहे
दिनांक:- 24/06/2021

(छात्र संघर्ष समिति)

244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *