πआज 24 जून को ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की मध्य प्रदेश राज्य कमेटी के आह्वान पर बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सभी जिलों में ऑनलाइन विरोध दिवस मनाया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने हाथ में तख्ती लेकर सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम पर पर पोस्ट की एवं शेयर किया।
विरोध दिवस पर अपनी बात रखते हुए प्रदेश सचिव रचना अग्रवाल ने कहा कि जीवन के लिए जरूरी सभी वस्तुऐं और सेवाएं आज बहुत अधिक महंगी हो गई है साथ ही निरंतर हर वस्तु के दाम बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 को खत्म करके जमाखोरी और कालाबाजारी के लिए रास्ता खोल दिया है। परिणाम है कि आज खाध तेल, दालें , राशन का असीमित स्टॉक कर मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। खान तेल के आयात पर रोक लगाकर सरकार पूंजीपतियो को मुनाफा लूटने में मदद कर रही है। इतना ही नहीं सरकार स्वयं भी अत्यधिक टैक्स वसूल कर रही है।
आज जब कोरोना महामारी के साये में हर परिवार सहमा है और सभी के रोजगार पर बुरा असर पडा है सरकार से राहत मिलनी चाहिए थी किन्तु इसके विपरीत जनता को महंगाई के भार से कुचला जा रहा है।
मध्य प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या सर्वाधिक है, यहां 70%महिलाऐ एनीमिया से पीड़ित हैं ।गरीबी और बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में यह महंगाई जानलेवा साबित होगी।
हम मुख्यमंत्री महोदय से अपील करते हैं की महंगाई को रोकने के लिए वह उचित व शीघ्रता से सभी आवश्यक कदम उठाएं
जारीकर्ता वाणी जाधवज़िला प्रभारी AIMSS