• Sun. Nov 24th, 2024

बड़वानी में हुई FIR के विरोध में देवास AIDYO नें कलेक्टर कार्यलय में दिया ज्ञापन

ByM. Farid

Jun 25, 2021

23 जून को बड़वानी के बेरोजगार युवा अपनी मांग लेकर शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से माननीय कलेक्टर महोदय के पास पहुंचे तो बड़वानी प्रशासन ने उन उन बेरोजगार युवाओं पर मुकदमे दायर कर दिए । इस घटना के विरोध में संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रमोद नामदेव ने कहा कि
आज मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है पिछले 4 साल से मध्यप्रदेश में कोई भी भर्ती वैकेंसी नहीं निकाली गई है मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकारी विभागों को प्राइवेटाइज कर रही है निजीकरण कर रही है इससे की नौकरियां खत्म होती जा रही है उदाहरण के लिए पिछले दिनों सरकार ने लगभग 14000 पोस्ट रेलवे से खत्म कर दें दी है। मध्य प्रदेश की युवा तैयारी करते करते ओवरेज हो रहे हैं लेकिन सरकार मात्र घोषणाएं कर रही हैं इसी तरीके के दुख को लेकर जब मध्य प्रदेश के अंदर बेरोजगार युवा ज्ञापन लेकर अधिकारियों के पास पहुंचे तो बड़वानी प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं सुमेर सिंह और साथियो पर एफ आई आर की गई । यह सरकार का कदम घोर निंदनीय है AIDYO के देवास जिला प्रभारी विनोद प्रजापति ने कहा कि बड़वानी के ऊपर हुई घटना की हम निंदा करते हैं और प्रशासन से मांग करते हैं कि तत्काल f.i.r. को वापस ली जाए और मध्य प्रदेश के युवाओं से हम अपील करते हैं कि आज जिस तरीके से हम अपनी जायज अधिकारों का को के लिए लड़ रहे हैं बड़वानी में शांतिपूर्ण तरीके से कानूनों का पालन करते हुए ज्ञापन दे रहे थे उनके ऊपर इस तरीके से पुलिस का जो रवैया है वह गैरलोकतांत्रिक है इस के खिलाफ में ज्ञापन दिया गया। हम सभी युवाओं से अपील करते हैं कि आप इस लड़ाई में बड़वानी के युवाओं के साथ खड़े हो होकर आंदोलन को मजबूत करेंगे यदि बड़वानी में एफ आई आर वापस नहीं होती है तो हम इस आंदोलन को राज्य स्तर पर ले जाएंगे।

मूवमेंट अगेंस्ट एंप्लॉयमेंट
AIDYO
संयुक्त बेरोजगार छात्र युवा मोर्चा

120

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *