अशोकनगर -देवास के नेमावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या के आरोपियों को उदाहरण मूलक व कड़ी सजा देने एवं उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश जाधव को ज्ञापन दिया। SUCI (C) के जिला सचिव सचिव जैन ने कहा कि देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के 13 मई से लापता 5 लोगों की साजिश के तहत हत्या की गई। पहले तो मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह द्वारा कई दिनों तक रूपाली का शारीरिक शोषण किया गया जब उसके द्वारा शादी करने का जिक्र किया तब आरोपी ने इस हत्याकांड को कुछ लोगो के साथ मिलकर अंजाम दिया। जिसमें आरोपियों ने इस परिवार के लोगों की हत्या कर शव दस फीट गहरे गड्ढे में दफना दिए गए। शवों पर खाद और नमक डाल दिया गया ताकि वे जल्दी गल जाएं। इससे सभी शव कंकाल में बदल गए। इस दिल दहला देने वाली घटना से समाज का हर विवेकशील इंसान क्षुब्ध है| सभी तरह के सबूत मिटाने को भी प्रयास किया गया। यह सिर्फ एक घटना नहीं है इस तरह की कई घटनाएं ओर अत्याचार प्रदेश व पूरे देश में महिलाओं, बच्चियों और शोषित पीड़ित तबके पर लगातार हो रहे हैं। यह दर्शाता है कि महिलाएं और बच्चियाँ, किसी भी राज्य में सुरक्षित नहीं है|अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण देकर बचाया जाता है और प्रशासनिक अमला भी राजनैतिक दबाव में आकर अपराधियों की मदद करता है।जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते है। वहीं दूसरी तरफ संस्कृति की दुहाई देने वाली सरकारों द्वारा शराब नशाखोरी को बढ़ावा दिया जाता है, अश्लीलता, अपसंस्कृति का बेरोकटोक प्रचार किया जाता है जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में भूमिका निभाते है। इसीलिए समाज में बच्चियों, महिलाओं की असुरक्षा लगातार बढ़ती जा रही है। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पीड़ितों की मौत पर गहरा दुख और संवेदनाएं व्यक्त करती है। ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगे की –
1. इस मामले की SIT जांच की जाए।
2. अपराधियों को कड़ी व उदाहरणमूलक सजा दी जाए।पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
3. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी करो।
4. अश्लीलता, अपसंसकृति और शराब व नशे पर रोक लगाई जाए|
देवास के नेमावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग-अशोकनगर SUCI(C) ने डिप्टी कलेक्टर को दिया ज्ञापन
82