• Sun. Nov 24th, 2024

बिजली के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि के खिलाफ विरोध का आह्वान: एस यू सी आई (कम्युनिस्ट)

ByM. Farid

Jul 6, 2021

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा 7 जुलाई 2021 को बिजली के दामों में निरंतर हो रही वृद्धि के खिलाफ मध्य प्रदेश में राज्य- व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के मध्य प्रदेश सचिव कॉमरेड प्रताप सामल के द्वारा निम्न वक्तव्य दिया गया-
पानी और भोजन की ही तरह आवश्यक बन चुकी बिजली को सरकारें निजी कंपनियों के हवाले कर रही हैं परिणाम स्वरूप निरंतर दाम बढ़ रहे हैं हाल ही में मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के द्वारा बिजली पर 70% वृद्धि से संबंधित एक आम सूचना 7 जून 2021 को अंग्रेजी में 30 पेजों के ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित की गई है वेबसाइट पर भी यह अंग्रेजी में ही उपलब्ध है। हिंदी भाषी राज्य में अंग्रेजी में आम सूचना देना सूचना को छुपाने का षड्यंत्र है ।5 जुलाई तक आम जनता से इस वृद्धि पर सहमति या आपत्ति मांगी गई है। जनता इसको पढ़ भी नहीं पा रही है और अपनी बात भी नहीं कह पा रही है ।एक निर्णय में जबलपुर हाई कोर्ट के द्वारा विद्युत नियामक आयोग को बिजली की दरों में मनमानी वृद्धि की छूट भी दे दी गई है।
बहुत अधिक महंगाई व भयंकर बेरोजगारी से जूझ रहे मध्य प्रदेश की जनता कोरोना काल में आय के साधनों पर हुए आघात के कारण बिजली के बिलों में राहत की उम्मीद लगाए बैठी थी किंतु सरकार उन पर क्रूर प्रहार की तैयारी कर रही है। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) सरकार की बिजली वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध करती है और आम जनता को बिजली बिलों में राहत की मांग करती है।
हम आम जनता से अपील करेंगे कि 7 जुलाई को स्थान स्थान पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों में शामिल होकर इसे सफल करें।
साथ ही एक विशाल ताकतवर आंदोलन खड़ा करने के लिए आगे आएं

52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *