• Sun. Nov 24th, 2024

शा. विधि. एवं शा. विज्ञान महाविद्यालय को छात्रहित में वर्तमान महाविद्यालय भवन को शहरी कार्यालय बनाया जाए

ByM. Farid

Jul 14, 2021

 

युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में जिला अग्रणी शासकीय श्री कृष्णाजी राव पंवार शा. स्नोकोत्तर महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डा. एस एल वरे को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन मनीष चौधरी ने किया । युका ने मांग की हे की वर्तमान शासकीय विधि महाविद्यालय एवम शासकीय विज्ञान महाविधयालय को क्रमश राजपुरा व मेंडकीचक में स्थित नवीन भवन में स्थानांतरण कर दिया गया है जहा उनकी दूरी शहर से लगभग 10 किलोमीटर हे। अब एक भारी समस्या कोरोना का विश्व के साथ साथ छात्र छात्रा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है
और ऐसी स्थिति में अब एक और समस्या उत्पन हो रही है की नवीन छात्र प्रवेश हेतु व परीक्षा संबंधित जानकारी और अनेक फोटोकॉपी एमपीऑनलाइन और अनेक समस्याओं के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर अंचल में जाना पड़ता हे और वहा ये सब आवागमन आदि कोई पूर्ण व अस्थाई सुविधा भी नही है। इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान भवन को शहरी कार्यालय बनाया जावे जिससे सैकड़ों छात्र छात्राओं को इन समस्याओं का उचित निराकरण हो सकेगा ।इस दौरान हर्षप्रताप सिंह गौड़ वीरेन्द्र पटेल, भुपेश चौधरी ,अभिषेक चौहान, विशाल सोलंकी, आशीष सोलंकी, प्रत्यूष ,शुभम मालवीय विशाल सोलंकी सुमित पटेल नवीन सिंह गौड़ आदि उपस्थित थे। जानकारी विनोद राठौर ने दी।

171

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *