• Sun. Nov 24th, 2024

बेरोजगार युवक ने लगाई फाँसी मुख्यमंत्री,आर्मी चीफ से मरते समय video बनाकर मांगा रोज़गार युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर fir की मांग की

ByM. Farid

Jul 22, 2021

भारतीय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ए. के. पठान सिटी कोतवाली देवास को ज्ञानप दिया जिसका वाचन सोशल मीडिया जिला संयोजक विनोद राठौर ने किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा युवा छात्रों के साथ छल करने एवं उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के विरुद्ध शिवराज सिंह चौहान पर अपराधी प्रकरण दर्ज करने के लिए दिया ज्ञापन। राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि आगे ऐसी कोहि घटनाए ना घटे जिसके लिए सरकार द्वारा नवयुवकों के लिए जल्द से जल्द शासकीय कार्यालयों में भर्ती की जाये।यह है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी अनेकों सभाओं में वकतव्य देते रहते हैं कि ” वो प्रदेश के युवाओं के मामा हैं और उन्हें रोजगार को देंगे ” परंतु महोदय शिवराज सिंह जी द्वारा निरंतर अपने द्वारा दिए गए वादों को पूरा ना करने एवं निरंतर अगली सभा में नया वादा कर जाने से अनेकों छात्र हताश होकर आत्महत्या की ओर प्रेरित हो रहे हैं| यह कि महोदय शिवराज जी द्वारा किए जा रहे झूठे-झूठे वादे एवं छल से हताश होकर दिनांक 10 जुलाई 2021 को राजगढ़ जिले के शहदखेड़ी ग्राम के छात्र कुंदन राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली एवं अपने अंतिम वक्तत्य में नियमानुसार वक्तत्य दिया| “श्रीमान मुख्यमंत्री जी, आपसे विनम्र निवेदन है कि आप जल्द ही विद्यार्थियों के स्कूल खोलें आपसे निवेदन है कि हम नव युवकों को रोजगार दे| आज में फांसी लगा रहा हूं| दो साल से आर्मी की भर्ती भी नहीं खुली है और मेरी उम्र भी निकल गई है, मैं तीन साल से उज्जैन में गणराज डिफेंस में तैयारी कर रहा था आर्मी की| मेरी उम्र हो जाने के कारण अब में भर्ती नहीं दे सकता हूं | मेरे जैसे बहुत विद्यार्थी हैं, जो फांसी लगाएंगे | अतः आर्मी चीफ को भी बोल रहा हूं कि जल्दी भर्ती निकाले | मैं आज विद्यार्थियों के लिए फांसी लगा रहा हूं| अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे मरने के बाद मेरा पोस्टमार्टम ना करें| मेरे घर वालों को और मुख्यमंत्री जी को मेरे खत दे | मैं पुलिस से भी निवेदन करता हूं कि आप मुझे मेरे घर तक पहुंचा दें |”
जिससे स्पष्ट दर्शित होता है कि छात्र कुंदन ने शिवराज सिंह जी के द्वारा किए जा रहे झूठे वादों एवं छल से तंग आकर आत्महत्या की है |
अतः महोदय से निवेदन है कि युवा छात्र कुंदन राजपूत की आत्महत्या के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए| इस अवसर पर विक्रम मुकाती , सिद्धार्थ महोरकर ,जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अनुपम टोप्पो , सुनील टोटे, संजय रेंकवाल, शुभम धोटे, कमलेश यादव, विशाल दरबार, भुपेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

260

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *