पंचायत द्वारा मजदुरी का भुगतान नहीं करने पर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
देवास। बागली जनपद की पुंजापुरा पंचायत से आए मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि हम मजदूरों ने पुंजापुरा पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत चेक डैम का निर्माण किया गया। जिसमें 672 दिवस की मजदूरी की कुल राशि एक लाख सात सौ सैंतालीस रुपए बाकी है। मजदूरों को सचिव व सहायक सचिव पति ने कहा कि आप लोगों को हम रोजगार देंगे जिसका भुगतान हम आप लोगों को 15 दिवस में कर देंगे। लेकिन 2 माह बीत चुके आज तक मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं दी गई। इस विषय में कई बार सचिव राधेलाल चोहान, सहायक सचिव पति सुरेश सोलंकी से बात करने पर उनके द्वारा टालमटोल व अशब्दो का प्रयोग कर हमें भगा दिया जाता है। इस पीड़ा से दुखी होकर 32 मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा। मजदूरों का कहना है हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पंचायत द्वारा फर्जी तरीके से जिन मजदूरों ने मजदूरी नहीं की उनके जॉब कार्ड लगाकर राशि निकाल ली गई, इसकी जांच की जाए और हमने चिलचिलाती धूप में सचिव सहायक सचिव पति के कहने पर चेक डैम (पत्थर का पाला लगाया) बनाने का कार्य किया जिसकी मजदूरी हमें नहीं दी जा रही है। मजदूरों का कहना है यदि हमें मजदूरी नहीं दी गई तो हम हमारे परिवार सहित बच्चे बूढ़े सभी कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे।
पंचायत द्वारा मजदुरी का भुगतान नहीं करने पर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
148