• Mon. Nov 25th, 2024

500 सरपंचों का मिलेगा साथ

ByM. Farid

Aug 2, 2021

Video देखने के लिए नीचे youtube टच करें

आंदोलन के 10 वे दिन जनपद देवास में मटके फोड़ कर किया विरोध पर्दशन
देवास मध्यप्रदेश संयुक्त मोर्चे के प्रदेशिक आव्हान पर देवास जिला संयुक्त मोर्चे के अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर और संयोजक जतिन चौधरी के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुवे जनपद कार्यालय देवास के सामने एकत्रित होकर विरोध स्वरूप नारे बाजी करते हुवे कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है हमारे अंधकार लेकर रहेंगे हम अपना अंधिकार माँगते नही किसी से भीख माँगते जो हमसे टकराएगा जिंदगी भर पछताएगा नारे लगाए और नारे लिखे हुवे मटके फोड़ कर अपना उग्र विरोध व्यक्त किया इस अवसर पर श्री ठाकुर और चोधरी ने कहा कि सरकार दबाव डालकर हमारे आंदोलन को दबाना कुचलना चाहती जिसे हम सफल नही होने देंगे हमारी एकजुटता ही हमारी सफलता की कुंजी है दबाव की राजनीति का हम घोर विरोध करते है और चेतावनी देते है कि हमारी न्यायोचित अभव्यक्ति को साजिश पूर्ण तरीके से दबाने का प्रयास किया तो परिणाम गंभीर होंगे जिसे भोगने के लिए प्रशासन तैयार रहे इस अवसर पर दिनेश दसोधि भगवान सिंह चोधरो वीरेंद्र सिंह ठाकुर अमित जायसवाल विश्वास बघेल पंचायत सचिव संगठन प्रदेशमहामंत्री धर्मन्द्र जोशी उपस्थित थे।

55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *