शाजापुर. आगामी 18अगस्त को प्रदेश का बेरोजगार युवा बड़े स्तर पर संगठित होकर मप्र सरकार की रोजगार विरोधी नीति के खिलाफ़ आर पार के संघर्ष करने के लिए 18अगस्त को राजधानी भोपाल में महाआंदोलन करेगा। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर स्थायी भर्ती करो व सभी लंबित भर्तियों को 2021 में पूर्ण करो इस आशय को लेकर आज शाजापुर में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम ज्ञापन सौपा।
बेरोजगारी के खिलाफ माह आंदोलन की तैयारी में आज बेरोजगार युवाओं से सघन जनसम्पर्क अभियान किया गया, बेरोजगार युवा संघर्ष समिति शाजापुर कमिटी की बैठक आयोजित की गई।
युवा संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन(AIDYO) के जिला प्रभारी मनोज रजक ने कहा कि
आज मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है पिछले 4 साल से प्रदेश में कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है मध्य प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और सरकार द्वारा अपनाई गई सरकारी विभागों के निजीकरण की नीतियों से नौकरियां खत्म होती जा रही है उदाहरण के लिए पिछले दिनों सरकार ने लगभग 14000 पोस्ट रेलवे से खत्म कर दी है। मध्य प्रदेश की युवा तैयारी करते करते ओवर एज हो रहे हैं मध्य प्रदेश में बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन सरकार मात्र घोषणाएं कर रही हैं।
बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के साथी जितेन्द्र देवतवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में हर विभाग में लाखों पद खाली पड़े है, शिक्षा विभाग में 91हज़ार पद खाली पड़े हैं। जबकि शिक्षकभर्ती को ढाई साल से भी ज्यादा लटकाया जा रहा है। कोरोना काल मे रखे गए कोविड स्टाफ़ को निकाला गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग में हज़ारो की संख्या में पोस्ट खाली है। ठेकाकरण/संविदा पर कुछ समय रखा जाता है। बाद में काम निकल जाने के बाद निकल दिया जाता है। हम मांग करते है सभी स्थायी रोजगार दिया जाए।
आगामी 18अगस्त को भोपाल में शाजापुर युवाओ से आह्वान करते है कि बड़ी संख्या भोपाल पहुँचे।
मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ महाआंदोलन, मामा को बेरोज़गारों की आवाज़ सुनाने 18अगस्त भोपाल चलो- मूवमेंट अगेंस्ट अनएंप्लॉयमेंट
71