• Mon. Nov 25th, 2024

18 अगस्त भोपाल में होगा महाआंदोलन

ByM. Farid

Aug 11, 2021

Video देखने के लिए you tube टच करें

आगामी 18अगस्त को प्रदेश का सभी युवा बेरोजगार जो बड़े स्तर पर संगठित होकर मप्र सरकार की रोजगार विरोधी नीति के खिलाफ़ आर-पार के संघर्ष करने के लिए 18अगस्त को राजधानी भोपाल में महाआंदोलन करने जा रहा है। सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर स्थायी भर्ती करो व सभी लंबित भर्तियों को 2021 में पूर्ण करो इस आशय को लेकर आज देवास में मूवमेन्ट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर महाआंदोलन की जानकारी दी गयी।
प्रेसवार्ता को संबोधित करने इंदौर से आये बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के राज्य कमिटी सदस्य मनोज रजक ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है पिछले 4 साल से प्रदेश में कोई भी वैकेंसी नहीं निकाली गई है प्रदेश में बड़े व्यापक स्तर पर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा अपनाई गई सरकारी विभागों के निजीकरण की  नीतियों से सरकारी नौकरियां खत्म होती जा रही है प्रदेश के युवा परीक्षा तैयारी करते करते-करते ओवर एज होते जा रहे हैं। बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करनी घटनाये लगातार बढ़ती जा रही हैं पिछले हफ्ते में ही कई बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आत्महत्याये की मध्यप्रदेश में हर विभाग में लाखों पद खाली पड़े है, शिक्षा विभाग में 91हज़ार पद खाली पड़े हैं। जबकि शिक्षकभर्ती को ढाई साल से भी ज्यादा लटकाया जा रहा है। कोरोना काल मे रखे गए कोविड स्टाफ़ को निकाला गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग में  हज़ारो की संख्या में पद खाली पड़े है। ठेकाकरण/संविदा पर कुछ समय रखा जाता है। बाद में काम निकल जाने के बाद निकल दिया जाता है। हम मांग करते है सभी स्थायी रोजगार दिया जाए। शिक्षकभर्ती, स्टेनो,फॉरेस्ट, पुलिसभर्ती, पटवारी, जेलप्रहरी,बैंक, एसएससी,एमपीपीएससी आदि की बड़ी
संख्या में भर्ती निकाली जाए व अविलंब तिथि घोषित किया जाएयुवा संगठन AIDYO के देवास जिला प्रभारी विनोद प्रजापति ने कहा कि बेरोजगारी के खिलाफ माह आंदोलन की तैयारी में आज बेरोजगार युवाओं से सघन जनसम्पर्क अभियान किया गया, बेरोजगार युवा संघर्ष समिति देवास  कमिटी की बैठक आयोजित की गईआगामी 18अगस्त को भोपाल में देवास से भी युवाओ से आह्वान करते है कि बड़ी संख्या भोपाल पहुँचे।

193

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *