• Mon. Nov 25th, 2024

आज़ादी आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन संघर्ष पर विचार गोष्ठी आयोजित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती वर्ष आयोजन कमेटी गठित

ByM. Farid

Aug 14, 2021

देवास (मध्यप्रदेश)| यह वर्ष भारत के आज़ादी आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125 वीं जयंती वर्ष है। वर्ष भर कार्यक्रम किये जायेंगे इसको लेकर एक राष्ट्रीय स्तर कमेटी का भी गठन किया गया व 14 अगस्त को देवास जिले के ओशन इन्टरनेशनल स्कूल में शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया| विचार गोष्ठी की शुरुआत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पण कर की| इसके बाद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन संघर्ष के चल चित्र प्रदर्शित करती हुई एक विडियो दिखाई गई| कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्वालियर से आये समाज सेवी श्री सूनील गोपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी आंदोलन के महान व्यक्तित्व रहे हैं उन्होने देश के लिए आई.पी.सी.( कलेक्टर) में तृतीय स्थान पर आने के बावजूद उसे त्याग दिया| नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने विदेशों में जाकर भारत को आजाद कराने के लिये “आजाद हिन्द फौज” जी स्थापना की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस साम्प्रदायिकता के विरोधी रहे है| 1938 के कुष्टिया समारोह में भाषण में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने कहा था कि जो यह कहते है हिंदू और मुसलमान का स्वार्थ एक दूसरे के विपरीत है, वे झूठ बोलते हैं। भारत कि मूल समस्याएं क्या है? खाद्यान्नों का अभाव, बेरोजगारी, राष्ट्रीय उद्योगों का क्षय, मूल्यों में वृद्धि, स्वास्थ्य हीनता, शिक्षा की कमी, यही हैं मूल समस्याएं। इन समस्याओं का समाधान ना होने पर जिंदगी जीने लायक नहीं रहती, जीवित रहना बेमतलब सा हो जाता है और इन मुद्दों पर हिंदुओं तथा मुसलमानों का एक ही स्वार्थ है ।” नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचार आज भी प्रासंगिक है, और इस वर्ष जब नेताजी के जन्म के 125 साल वाँ वर्ष है इस पर हम सबको उनके विचारों को आम जन मानस में लेकर जाना चाहिए व उनसे प्रेरणा लेकर एक बेहतर इंसान बनना चाहिए| कार्यक्रम मैं अधिवक्ता अर्शी खान ने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा के सांप्रदायिक विचारों के साथ देश की उन्नति संभव नहीं है सुभाष चंद्र बोस आज भी प्रासंगिक है और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने से आज भी जनमानस को अधिक लाभ मिल सकता है ।एल.आई सी के सेवा निवृत्ति श्री मोहन जोशी जी, एडवोकेट श्री ओ.पी श्रीवास्तव, एल आई सी के श्री मोरसिंह राजपूत जी, आदि ने भी सम्बोधित किया| विचार गोष्ठी में सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया गया| कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाणी जाधव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को एक क्रांतिकारी विचारधारा के रूप मे पेश किया। अंत मे पत्रकार फरीद कुरैशी ने सभी आमंत्रित अतिथियों को आभार माना| नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती वर्ष आयोजन कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री मोहन जोशी उपाध्यक्ष प्रदीप आर.बी, श्री फरीद कुरैशी (पत्रकार) , श्री मोरसिंह राजपूत सचिव वाणी जाधव, सह सचिव श्रीमती अर्शी मेडम, कार्यालय सचिव एड. श्री राजुल श्रीवास्तव को बनाया गया|

98

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *