• Sun. Nov 24th, 2024

शादी के एक साल बाद ही पत्नी ने जीजा से करवा दी पति की हत्या

ByM. Farid

Nov 24, 2024

देवास पुलिस के द्वारा अंधे कत्ल का महज 48 घण्टे में किया पर्दाफाश ।
अपने जीजा के साथ मिलकर पत्नी ने ही करवाई अपने पति की हत्या।
02 आरोपी गिरफ्तार।
दिनांक 21.11.2024 को सुबह चौकी प्रभारी बालोन  हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 20.11.2024 की रात्री 10.00 बजे के करीब लोकेन्द्रसिंह पिता अन्तरसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुण्डला दांगी का खेत पर अकेला पानी फेरने के लिये गया था। सुबह 04.00 बजे तक नहीं आया तो लोकेन्द्र सिंह का माँ भंवरबाई ने अपने पडोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेन्द्रसिंह अभी तक घर पर नही आया है मोबाईल भी बन्द आ रहा है। भंवरबाई एवं धनसिंह राजपूत दोनो खेत पर गये देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेन्द्रसिंह की लाश पड़ी हुई थी जिसके गले में चोट के निशान थे। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पीपलरवां  कमल सिंह गेहलोत एवं चौकी प्रभारी बालोन तत्काल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे एवं घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं उक्त गंभीर घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी दी गई। जिस पर थाना पीपलरवाँ में अज्ञात अ आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 416/2024 धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (सोनकच्छ) दीपा माण्डवे के निर्देशन में 02 विशेष टीमो का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकडकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया है।

पुलिस ने इस अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया की रिश्ते में मृतक का साड़ू गजेन्द्र सिंह ने साथी के साथ मिलकर खेत पर मृतक को बुलाया तथा हत्या कर दी। मृतक की पत्नी के कहने पर आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया।

दरअसल मृतक की शादी को एक वर्ष ही हुआ थी मृतक पत्नी को परेशान करता था बहुत ही प्रताड़ित करता था इसलिए इसको लेकर पत्नी ने अपने जीजा को पति की हत्या के लिए उकसाया। और पत्नी के जीजा ने गला घोंटकर हत्या कर दी।

प्रारंभिक तौर पर पुलिस विवेचना में यही खुलासा हुआ है पुलिस अन्य बिंदुओं पर सघन जांच कर रही है क्योंकि पुलिस चौकी मृतक के पास में ही थी और पत्नी द्वारा किसी भी तरह की घरेलू हिंसा की कोई शिक़ायत पुलिस को नहीं की गई है।

जप्तशुदा सामग्री :- घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल एवं 02 मोबाइल फोन बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी के नाम :
1. गजेन्द्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर।
2. सिद्ध पिता बापुलाल उम्र 36 साल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर।

आरोपी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

1,191

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *