• Thu. Nov 21st, 2024

श्रम न्यायालय देवास ने श्रमिकों के भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के हित में दिया आदेश

ByM. Farid

Nov 20, 2024

श्रम न्यायालय देवास ने श्रमिकों के भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के हित में दिया आदेश
आदेश के पालन में भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य कंपनी मैनेजमेंट से मिलने पहुंचे, श्रमिकों से नहीं मिला मैनेजमेंट
देवास। श्रम न्यायालय देवास ने श्रमिकों के केंद्रीय ट्रेड यूनियन ए आई यू टी यू सी से संबद्ध भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के हित में आदेश पारित किया है उक्त आदेश के पालन में भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य दिनांक 20.11.2024 को कंपनी मैनेजमेंट से मिलने पहुंचे परन्तु मैनेजमेंट श्रमिकों से नहीं मिला तथा उन्हें कंपनी गेट से ही रवाना कर दिया। भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के महासचिव सुरेश चौधरी ने बताया कि भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास द्वारा वर्ष 2018 में वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर लगभग 200 श्रमिकों ने एक साथ हड़ताल की थी। जिस पर से कंपनी मैनेजमेंट द्वारा 73 श्रमिकों को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया था। जिसके संबंध में वर्ष 2018 से माननीय श्रम न्यायालय देवास में प्रकरण भी विचाराधीन था उक्त प्रकरण में माननीय श्रम न्यायालय देवास द्वारा भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी के 73 श्रमिकों का निष्कासन अवैध घोषित करते हुए पिछले संपूर्ण वेतन व अन्य हित लाभ सहित पुनः सेवा में नियोजित करने के संबंध में आदेश पारित किया है तथा माननीय न्यायालय ने अन्य 20 श्रमिकों के हित मे इसी प्रकार का आदेश पारित किया है इन आदेशों के पालन में आज दिनांक को भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन देवास के सदस्य कंपनी मैनेजमेंट से मिलने गए परन्तु कंपनी मैनेजमेंट द्वारा उनसे किसी भी प्रकार से बात करने से मना कर दिया। भंडारी फाइल्स आजाद मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष राजुल श्रीवास्तव ने बताया कि भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी मैनेजमेंट द्वारा न्यायालय के आदेश की अवेहलना की जा रही है तथा श्रमिकों से बात तक नहीं की जा रही है। माननीय श्रम न्यायालय के आदेश से भंडारी फाइल्स एंड ट्यूब लिमिटेड कंपनी के श्रमिकों के बीच खुशी की लहर है क्योंकि छः साल बाद ये आदेश श्रमिकों के हित में आया है जो कि यूनियन की महत्व और दर्शाता है यूनियन के हर सदस्य ने धैर्य के साथ व एकताबद्ध होकर लड़ाई लड़ी तब जाकर ये जीत हुई है। अब मैनेजमेंट से बकाया राशि के भुगतान के लिए संघर्ष करना होगा जिसके लिए यूनियन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने देवास शहर के तमाम श्रमिकों से अपील की है कि भंडारी फाइल्स के श्रमिकों का साथ देने आगे आएं।

146

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *