• Sun. Nov 24th, 2024

दुकान चलाने पर हफ्ता वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ByM. Farid

Nov 21, 2024

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दुकान चलाने पर हफ्ता वसूली करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
देवास
दिनांक 21.11.2024

लोगों को डरा-धमकाकर दुकान चलाने के बदले वसूली करते था।

दिनांक 31.10.2024 को फरियादी ममता ठाकुर पति अर्जुन ठाकुर उम्र 43 वर्ष निवासी विकास नगर देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई कि विकास नगर नाले के पास अभियुक्त पंकज उर्फ अट्टू शिंदे,विनय धोलपुरिया,सुमित सरवन और अभिषेक सावंले निवासीगण विकास नगर देवास ने उन्हें धमकी दी कि हम यहाँ के दादा हैं,दुकान चलानी है तो रुपए देने पड़ेंगे । पैसे न देने पर आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया,मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी,जिससे फरियादी को चोटें आईं । फरियादी की शिकायत पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 1148/2024 धारा 296,115(2),351(3),119(1), 3(5) BNS में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे ।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 21.11.2024 को मुख्य आरोपी पंकज उर्फ अट्टू पिता अनिल कुमार शिंदे उम्र 19 वर्ष और विनय उर्फ गोलू पिता राजकुमार धोलपुरिया उम्र 18 वर्ष निवासीगण विकास नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया ।

645

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *