• Mon. Nov 25th, 2024

भोपाल में मामा की पुलिस ने रोज़गार माँगने गए बच्चों को बेदर्दी से पीटा

ByM. Farid

Aug 18, 2021

वीडियो देखने के लिए youtube पर टच करें

लाखों पड़े खाली पदों पर भर्ती करो*
झूठे वादें नहीं, रोजगार दो-*
प्रदेशभर के बेरोजगार युवा राजधानी में एकत्रित हुए।*
बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं का महाआंदोलन*

भोपाल: प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ प्रदेश का बेरोजगार युवा आर पार की लड़ाई के पूरे मूड में है।
<span;>लगभग एक महीने से चल रही तैयारी जिसमे प्रदेश के हर जिलें से में आंदोलन/धरने प्रदर्शन कर 18अगस्त को भोपाल में महाआंदोलन का आह्वान किया। आज प्रदेश के कोने कोने जिलों से बड़ी संख्या में युवा महाआंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल आये है।
<span;>Movement Against Unemployment
<span;>मूवमेंट अगेंस्ट अनएमप्लॉयमेंट के मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रमोद नामदेव, दिनेश ठाकुर,गोपाल प्रजापति ने संयुक्त बयान में कहा कि कर प्रदेश के समस्त युवाओं से आह्वान किया है कि प्रदेश के समस्त सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करने की माँग पर तथा व्यापम और पीएससी जैसे संस्थानों के द्वारा विभिन्न अनियमितताओं के खिलाफ प्रदेश की राजधानी भोपाल में हम एकत्रित हुए।  जिसमें प्रदेश के सभी नौजवान बड़ी संख्या उपस्थित हुए है । आप जानते है कि प्रदेश में पिछले कई सालों से कोई भी सरकारी भर्तियां नहीं निकाली गई हैं जिसके कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होकर प्रतियोगिता से ही बाहर हो रहे हैं , यहां तक की विभागों में तमाम पद खाली पड़े हुए हैं तथा लगातार सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने से निरंतर पद खाली होते जा रहे हैं जिसकी वजह से जो कार्यरत शासकीय कर्मचारी हैं उन पर काम का दबाव बहुत ज्यादा है साथ ही सरकारी कार्यालयों की कार्यशैली पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है ऐसे में सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करनी चाहिए। इसके अलावा जिन विभागों में भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है उनका परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है उसके बावजूद भी तमाम अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्तियां नहीं दी गई हैं गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 11 सालों से शिक्षक भर्ती नहीं हुई है जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो चुके हैं, अपने डॉक्यूमेंट सत्यापित करवा चुके हैं उन्हें भी पिछले 3 सालों से अपनी नियुक्ति का इंतजार है । चाहे पुलिस भर्ती हो , चाहे नर्सिंग या पैरामेडिकल स्टाफ की समस्याएं हो, चाहे कृषि विभाग हो किसी भी विभाग में भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही है इसको ध्यान में रखते हुए सरकार के कई आला अधिकारियों और यहां तक की मुख्य मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकातें की गई , तमाम ज्ञापन , प्रतिवेदन दिए गए , पर सरकार की तरफ से अभी भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है इससे प्रदेश के युवा हताश और निराश होकर आत्महत्या तक करने को विवश हो रहे हैंहमने महाआंदोलन के लिये रोशनपूरा तय किया था पर भोपाल प्रशासन ने दूर दूर से आ रहे नौजवानों को रास्ते मे रोका, गाड़ियां रोकी गई, रोशनपुरा चौराहे को चारो तरफ से छावनी में तब्दील कर दिया, बड़े स्तर पर भारी  पुलिस अमला तैनात किया ताकि हम बेरोजगार नौजवान एकत्रित न हो पाए। रणनीतिक रूप से ऐनवक्त पर स्थान बदलना पड़ा और नीलमपार्क में एकत्रित हुए। हज़ारो युवाओ को कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंने नही दिया गया। ये सरासर सरकार की तानाशाही गुंडागर्दी है। लोकतंत्र में आवाज़ को इस तरह दबाया जा रहा है हम इसकी कड़ी भर्त्सना करते है।

मध्यप्रदेश में लाखों पद खाली पड़े है।
पुलिस विभाग में आरक्षक 22 हजार व पुलिस उपनिरीक्षक के 2000 , MPTET- 30000, PSC 2000, वनरक्षक-14024, वन क्षेत्रपाल 796, आबकारी आरक्षक 1021, आबकारी उपनिरीक्षक 350   पटवारी 5000 ,  स्वास्थ विभाग में 35000, शिक्षा विभाग में 90 हजार पदों पर भर्ती करते हुऐ महिला सुपर वाईजर तथा अन्य पदों पर तुरन्त भर्ती करो  चिकित्सा अधिकारी 5097, नर्सिंग स्टाफ 35737,  (सभी रिक्त पदों की जानकारी मध्य प्रदेश शासन के गजट अनुसार

221

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *