Video देखनें के लिए youtube पर टच करें
युवा संगठन ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने लाठीचार्ज के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
देवास। युवा संगठन ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने देश भर में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बेरोजगारी के खिलाफ राज्यस्तरीय प्रदर्शन में युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के खिलाफ राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया। जिसके तारतम्य में प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आयोजित कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया । देवास में भी सयाजी गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया बेरोजगारी के खिलाफ युवा आन्दोलन के समर्थन में और कल हुए बर्बर पुलिसिया दमन के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कार्यवाही की तीव्र निंदा की और प्रदेश के साथ साथ पूरे भारत देश की जनवाद पसंद जनता से इस आन्दोलन को और मजबूत व तेज करने की अपील की। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये ए आई डी वाय ओ के देवास जिला प्रभारी विनोद प्रजापति ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया बड़े -बड़े वादे करते हैं, हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देने की डींगें भरते हैं और दूसरी तरफ हालत ये हैं कि कई सालों से भर्ती नहीं हुई है। सभी युवा रोजगार के इंतजार में ओवरेज हो रहे हैं । वे जब राजधानी में प्रदेश के मुखिया से मिलने के लिए आए तो पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाया जा रहा है । प्रदेश के मुखिया का घोर निंदनीय कदम है हम इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करते हैं। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये संगठन के सुभम लोधी ने प्रदेश व देश की आवाम से अपील की हैं कि इस बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को और मजबूत करें देश के युवा के साथ आम आवाम खड़ी हो ,युवा शक्ति को मजबूत करें ,उनकी ताकत बने और सरकार को झुकने को मजबूर करें कि वे भर्तियां निकाले बेरोजगारी की समस्या को हल करें। हम आज के इस प्रदर्शन के माध्यम से यह बता देना चाहते हैं कि यह आंदोलन इस लाठीचार्ज जैसे बल प्रयोग से रुकेगा नहीं और ताकत के साथ और हिम्मत के साथ आगे बढ़ेगा । आगे प्रदर्शन को साथी शिवम मुजवदे ने भी सम्बोधित किया प्रदर्शन में शामिल साथी अजय नावदे, पिंकेश परिहार, राकेश नावडे, सुरेश मुजाल्दे, मनीष परमार , राहुल रावत, आदि कई नोजवान शामिल हुए। प्रदर्शन का संचालन विजय मालवीय ने किया।