Video देखने के लिए youtube पर टच करें
मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले दो-तीन से एक चूड़ी वाले का वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं वीडियो में यह दिख रहा है कि किस तरह से कुछ लोग चूड़ी वाले के साथ मार पिटाई कर कर उसे यह कह रहा है कि वह चूड़ी के बहाने लड़कियों को महिलाओं को छोड़ता है चूड़ी वाले की रिपोर्ट पर उन लोगों के खिलाफ तमाम धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है और उसके अगले ही दिन चूड़ी वाले के खिलाफ पास्को जैसी धाराओं के साथ-साथ दो पहचान पत्र रखने के आरोप में केस दर्ज किया जा चुके हैं चूड़ी वाले का प्रकरण यह बताता है कि किस तरह से आज भी लोग अपने पहचान पत्र को लेकर लापरवाह है चूड़ीवाला जिस तरह से दो पहचान पत्र रखकर घूम रहा था उससे वह किसी के भी शक के दायरे में आ सकता है उसके दो पहचान पत्र रखना उसे कहीं ना कहीं गलत साबित करते हैं आज जरा जरा सी बात पर लोग कानून हाथ में ले लेते हैं ऐसी स्थिति में तो चूड़ी वाले की घटना ज्यादा बड़ी हो जाती है अगर वह दो पहचान पत्र रखकर घूम रहा है कानूनन इसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता और ऐसे लोग आज जो यह कहते हैं कि हमारे साथ जुल्म हो रहा है तो उन्हें यह समझना चाहिए की दो अलग नामों से कार्ड रखकर घूमना ग़ैरकानूनी है इंदौर पुलिस ने पूरी तरह चूड़ीवाला का साथ दिया और पहले उसकी रिपोर्ट दर्ज की लेकिन जब यह बात खुलासा हो गई की चूड़ी वाले के पास दो पहचान पत्र है तो फिर उसके खिलाफ भी रिपोर्ट लिखना जरूरी हो जाता है चूड़ी वाले का प्रकरण यह बताता है कि कानून किसी के साथ भी नहीं खड़ा है कानून सबके लिए बराबर है और अगर कोई गलत होगा तो उसे पुलिस बिल्कुल नहीं छोड़ेगी जिन लोगों ने उसके खिलाफ मारपीट की वीडियो बनाई पुलिस ने उनके खिलाफ भी तगड़ी धाराओं में केस दर्ज किया लेकिन चूड़ी वाले का इस तरह से 2 कार्ड लेकर घूमना उसे कहीं ना कहीं इतना कटघरे में खड़ा कर देता है कि उस पर शक होना आसान है इसलिए वो लोग जो चूड़ी वाले के समर्थन में हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि सबसे पहले वह चेक करें कि आखिरकार उसके पास दो कार्ड क्यो थे अगर गलती से आपके पास दो कार्ड बन गए थे तो दो कार्ड लेकर चलने की उसे जरूरत क्या थी जो कि बिल्कुल अलग-अलग नामों से बने हुए थे जो पकड़ आने पर पूरी तरह से यह शक पैदा करते हैं कि चूड़ीवाला कहीं ना कहीं किसी शरारत के साथ घूम रहा था।