Video देखने के लिए youtube पर टच करें
देवास शहर में इंदौर के चूड़ी वाले की तर्ज पर हुई घटना जिसमें 1 फेरीवाले से आधार कार्ड की मांग की गई थी और ना देने पर उसके साथ 2 लोगों द्वारा काफी मार पिटाई की गई थी जिसकी रिपोर्ट हाटपिपलिया थाना पर अज्ञात आरोपियों के रूप में दर्ज हुई थी जिसे लेकर कल देवास अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिसमें देवास शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष ईशान राणा देवास जिला कांग्रेस ग्रामीण अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद शेरखान कांग्रेस अल्पसंख्यक देवास महामंत्री सलमान बैग एवं सोनू शेख jj फेरीवाले ज़ाहिद खान से मिलने अमलाताज गांव गए थे जहां पर उन्होंने फेरीवाले ज़ाहिद खान की फोन पर बात इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष एवं मुजीब कुरेशी मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष से करवाई थी मामला चूँकि राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका था इसलिए हाटपिपलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अज्ञात आरोपी जो पिछले 3 दिनों से फरार थे दोनों को रात को धर दबोचा जिनकी परेड एसपी ऑफिस बंगले पर कराई गई जहां पर सभी के बयान दर्ज हुए ।प्रकरण में देवास एसपी डॉक्टर शिवराज सिंह की भूमिका काफी सराहनीय रही जिनके निर्देशानुसार हाटपिपलिया थाने पर पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज हुई और जिसमें आज दिनांक 27-08-21को दोनों अज्ञात आरोपियों को पकड़ लिया गया जिससे उन उठने वाली संभावनाओं पर विराम लग गया जिससे समाज में असंतोष होने की स्थिति उत्पन्न होने पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।