• Mon. Nov 25th, 2024

देवास में नशिस्त(मिनी मुशायरा)का इंएक़ाद(आयोजन) किया गया। मुल्क के बेहतरीन शायरों ने शानदार कलाम पड़े।

ByM. Farid

Sep 14, 2021

Video देखनें के लिए youtube को टच करें

 

बज़्म-ए उर्दू अदब देवास के ज़ेरे एहतिमाम एक शेअरी नशिस्त व उर्दू सेमिनार का इंएक़ाद 12-09-2021, को किया गया।।

नशिस्त के पहले हिस्से में फ़रोग़ ए उर्दू के मुत्तालिक़ बात कही गई–
इस वक़्त में देवास शहर के बड़े उर्दू दां और
मुअज़्ज़ज़ शख़्सियत मोहतरम मुमताज़ एहमद ख़ान साहब ने फ़रोग़ ए उर्दू के लिए कई अच्छे व क़ीमती मशवरे दिये,,आपने तक़रीबन 100 साल पुरानी एक किताब दिखाई जिसमें फ़रोग़ ए उर्दू के मुत्तालिक़ बाते लिखी गईं थी,,इस किताब की ख़ासियत ये थी के ये देवास शहर में ही लिखी गई थी जो उस वक़्त काफी छोटा हुआ करता था।।
इस किताब का ज़िक्र आपने इसलिए भी किया के उस वक़्त देवास में उर्दू ऊचाइयों पर थी, और देवास में उर्दू की फ़िक़्र हुआ करती थी।।
इसके बाद से देवास उर्दू के मुत्तालिक़ पिछड़ता गया ,,
अब एक उम्मीद बज़्म ए उर्दू अदब की क़ाविशो में नज़र आती है। इससे दिल को राहत महसूस होती है।।

नशिस्त के दूसरे हिस्से में तमाम शोअरा ने अपने कलाम पेश किए–

नशिस्त की सदारत मोहतरम हुसैन एहमद शान साहब ने की और मोहतरम अकबर देवासी साहब ने निज़ामत के फ़राइज़ को अंज़ाम देते हुए हम्द व नात से नशिस्त का ब -बरकत आग़ाज़ किया।।

नशिस्त में इन मोअतबर शोअरा इकराम ने शिरकत की—

जनाब हुसैन एहमद शान सा. उज्जैन
जनाब अज़ीज़ रौशन सा.
जनाब इक़बाल बशर सा.
जनाब शमशाद ज़ख़्मी सा. बड़नगर
जनाब अकबर देवासी सा.
जनाब मक्की शाजपुरी सा. शाजापुर
जनाब सलिस देवासी सा.
जनाब मोईन ख़ान मोईन सा.
जनाब आरिफ़ वारसी सा.
जनाब गुलरेज़ अली सा.
जनाब अंसार अतहरी सा. उज्जैन
जनाब जय प्रकाश जय सा.
जनाब शादाब अशरफ़ी सा.
जनाब डॉ. शरीफ़ जमाल सा.

ने अपने मुरस्सा और मैयारी कलाम पेश किए।।

इस बेहतरीन प्रोग्राम को *वाक़िफ़ ख़बर* चैनल ने कवरेज किया जिसके ज़रिए you tube पर पूरा प्रोग्राम सुना व देखा जा सकता है ।।

सामईन की हैसियत से जनाब इलयास शेख़ सा,,जनाब साबिर पठान सा,जनाब फ़रीद भाई सा, जनाब मोनु शेख़ सा,जनाब शादाब शेख़ सा, वसीम पठान सा.जनाब नोशाद भाई सा,,वगैरह मौजूद रहे और अपनी दाद ओ तहसीन से सभी शोअरा की हौसला अफ़ज़ाई की।।

आख़िर में सब का शुक्रिया बज़्म के नायब सद्र शकील अपना सा. ने किया।।

67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *