• Mon. Nov 25th, 2024

ग्राम पिपरोदा कला ग्राम पंचायत बारोद विकासखंड आरोन के किसानों ने बर्बाद फसलों का मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में जरुरतंद लोगों के घर वनावाने एंव अतिवृष्टि से घरों को हुये नुकसान में शासकीय सहायता देने की मांग पर दिया ज्ञापन

ByM. Farid

Sep 14, 2021

गुना| ग्राम पिपरोदा कला ग्राम पंचायत बारोद विकासखंड आरोन जिला गुना के किसान आज गुना में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे जहाँ उन्होने अपने गाँव की समस्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा| गाँव की किसानों ने बताया कि इस वर्ष गुना जिले में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं है| वहीं ग्राम पिपरोदा कला ग्राम पंचायत बारोद आरोन के किसानों की स्थिति दयनीय है। यहाँ किसानो की सोयाबीन उढ़द मक्का आदि की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है। बाजार से मंहगा बीज, मंहगा खाद, कीटनाशक कर्ज लेकर खरीदकर इस फसल की व्यवस्था की गयी थी। अब यहाँ किसान पूरी तरह कर्ज में डूब चुका है।
वहीं अधिकांश किसानों पर बैंको से किसान क्रेडिट कार्ड है जिसके तहत बीमा भी है लेकिन कभी बीमा का लाभ किसानों को नही मिलता। इसमें सरकार को दखल करना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ अति वर्षा के कारण बहुत से लोगों के कच्चे मकान गिर गये हैं खाने पीने का सामन नष्ट हो चुका है। लेकिन अभी तक कोई राहत तो दूर कोई सर्वे भी नही किया गया है।
माननीय महोदय गांव में अभी तक गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नही मिल सका है।
ज्ञापन में 1. अतिवृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जाये उन्हें कम्पनी से बीमा राशि दिलवाई जाये। 2. अति वर्षा से गिर चुके मकानों व नष्ट हुये राशन आदि में सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाये। 3 गांव के जरुरतमंद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। आदि मांगे उठाई गई|

222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *