• Mon. Nov 25th, 2024

17 सितम्बर को महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये बैठक आयोजित

ByM. Farid

Sep 16, 2021

देवास/ प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के तहत 17 सितम्बर (शुक्रवार) को सम्पूर्ण प्रदेश मे महा टीकाकरण अभियान चलाया जावेगा। इसके तहत देवास शहर मे भी महा टीकाकरण अभियान चलाये जाने के लिये देवास कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक कक्ष मे शहर के सभी सामाजिक संगठनो व सामाजिक संस्थाओ, रहवासी संघ, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, क्राईसिस मेनेजमेंट सदस्यो, निगम स्वास्थ्य विभाग टीम, आई. ई.सी. मेम्बरो के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक मे सभी उपस्थित लोगो से इस महा अभियान मे अपनी सहभागीता निभाने के लिये कहा जाने के साथ ही उनसे विचार विमर्श कर महा टीकाकरण मे दिये गये 20 हजार टीकाकरण लक्ष्य की पूर्ति की जाने के संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि लक्ष्य पूर्ति के लिये 50 टीकाकरण केन्द्र तैयार किये गये है टीकाकरण प्रातः 7 बजे से प्रारंभ किया जावेगा। हम आप सभी एवं देवास के नागरिको के सहयोग से प्रदेश मे प्रथम डोज टीकाकरण मे प्रथम रहे। इसी प्रकार आप सभी की मेहनत एवं सहयोग से लक्ष्य को पुरा करने के लिये प्रयासरत हैं। आयुक्त ने बताया कि टीकाकरण के लिये नागरिको को प्रेरित करने के लिये सभी सामाजिक संगठनो एवं संस्थायें व रहवासी संघ तथा क्राईसिस मेनेजमेंट सदस्यो, आशा व ऑगनवाडी कार्यकार्ताओ एवं दरोगाओ की मुख्य भूमिका है, जिससे हम ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोवेक्सिन तथा कोविशील्ड टीके का दूसरा डोज लगवाने के लिये टीका केन्द्रो पर लावें। कलेक्टर एवं आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे 17 सितम्बर को महा टीकाकरण अभियान मे टीके का दूसरा डोज लगवाकर इस अभियान को सफल बनाने मे अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करें।

74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *