• Wed. May 15th, 2024

वृद्ध एवं विकलांग व्यक्तियो को मोबाईल टीम लगायेगी टीका। 8 अतिरिक्त टीका केन्द्रो के साथ 6 मोबाईल टीम कार्य करेगी

ByM. Farid

Sep 16, 2021

देवास/ 17 सितम्बर शुक्रवार टीकाकरण महा अभियान मे कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे टीकाकरण हेतु विभागो से लगाये गये अधिकारियो व कर्मचारियो के द्वारा निर्धारित 50 टीका केन्द्रो तथा 8 अतिरिक्त फिक्स साईड व 6 मोबाईल टीम के साथ कुल 65 टीका केन्द्र प्रातः 7 बजे से संचालित किये जावेगें। इसी के साथ 6 मोबाईल टीम टीकाकरण का कार्य उन व्यक्तियो के लिये करेगी जैसे विकलांग, दिव्यांग, बिमार, वृद्धजन या जो टीकाकरण केन्द्रो तक आने मे असमर्थ है, मोबाईल टीम की सूचना के लिये नगर निगम कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07272-490500 के साथ जिला अस्पताल कन्ट्रोल रूम प्रभारी किशन सेहरा के मोबाईल न.ं 9893915400 की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। उक्त नम्बरो पर सूचना प्राप्त होते ही मोबाईल टीम के द्वारा उन व्यक्तियो को टीका लगाये जाने का कार्य किया जावेगा। जिन किशोरो की उम्र 17 सितम्बर को 18 वर्ष की पूर्ण हो चुकी है, वे भी टीके का प्रथम डोज लगवा सकते है। कलेक्टर एवं आयुक्त ने सभी शहवासियो से अपील की है कि वे इस महा टीकाकरण अभियान मे टीके का दूसरा डोज लगवाकर अभियान को सफल बनावें।

77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *