• Mon. Nov 25th, 2024

12 लाख बीस हज़ार का गांजा मय अल्टो कार के पकड़ाया,SP डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देश पर थाना औद्योगिक क्षेत्र की बड़ी कार्यवाही

ByM. Farid

Sep 18, 2021

12 लाख से अधिक राशि के मादक पदार्थ मय कार के साथ तस्कर गिरफ्तार
यहां के विगत कई दिनों से शहर में अवैध गांजा एवं मनोउत्तेजक औषधि का व्यापार शहर में फल फूल रहा है इसे पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान शिव दयाल सिंह द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया एवं इस तरह के अपराधों को रोक कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया
जिस पर अतिरिक्त पुलिस महोदय श्रीमान मनजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही करने हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों पर जाकर टीमें गठित की गई।जिसमें थाना औद्योगिक क्षेत्र को इस कार्य में एक टीम बनाई गई जिसमें प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा स.उ.नी.नितिन चौहान ऊ.नी. राधेश्याम वर्मा ऊ.नी.आर के शर्मा प्र.आर.145 तेज सिंह सिन्हा आर. 472 सुरेश धाकड़ आर. 948 आकाश आर.458 लकी वर्मा के द्वारा अपने मुखबिर सूत्रों को सक्रिय किया,सूचना पर रात्रि 11:00 बजे से इंतजार करते रहे लेकिन तस्कर पुलिस व्यवस्था लगी होने से नहीं आए जो रात से इंतजार करते-करते सुबह 5:30 बजे पकड़े जा सके जिसने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम शकील पिता इदु ख़ाँ उम्र 38 साल निवासी ग्राम चौबारा धीरा थाना पीपलरावां होना बताया जिसमें अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एच 1730मैं पीछे की सीट बोरी के ऊपर और इस तरह से डाली गई कि कोई महिला सो रही हो पूछताछ पर महिला का बीमार होना बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा साड़ी हटाई गई तब आरोपी द्वारा एक सफेद प्लास्टिक की थैली मैं अवैध गांजा होना बताया जिसे विधि अनुसार तोलने पर कुल 20 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे विधि अनुरूप मय अल्टो कार क्रमांक एमपी 09 w.h. 1730 कीमत पाँच लाख रुपये।कुल बारह लाख बीस हज़ार का अवैध गांजा मयअल्टो कार के जप्त की जाकर आरोपी शकील पिता इदु ख़ाँ उम्र 38 साल निवासी ग्राम चौबारा धीरा थाना पीपलरावां को विधिवत गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी का रिमांड लिया जा रहा है जिसमें और भी खुलासा होने की उम्मीद है आगे विवेचना में साक्ष्य एकत्र कर जिसकी संलिप्तता पाई गई उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस की इस कार्रवाई से देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह द्वारा टीम व प्रभारी को उचित नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई पुलिस की इस कार्रवाई का क्षेत्र की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है उक्त सराहनीय कार्य निरीक्षक अनिल शर्मा उ.नि.राधेश्याम शर्मा उ. नी.आरके शर्मा स.उ.नी.नितिन सिंह चौहान प्र.आ.145 तेज सिंह सिन्हा आर.472 सुरेश धाकड़ आर.948 आकाश आर.458 लकी वर्मा की
अहम भूमिका रही है।

171

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *