• Wed. May 15th, 2024

देवास जिले में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता दे रहे हेल्थ एजुकेशन

ByM. Farid

Sep 20, 2021

देवास 20 सितम्‍बर 2021/  कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में सितम्‍बर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह अन्‍तर्गत जिले में पोषण संबंधित जागरूकता के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि माह सितम्बर में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर्स, ग्राम आरोग्य केंद्र में किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुये चिकित्सक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाने के ‘हेल्थ एजूकेशन’ दी जा रही है। साथ ही परिवार के सदस्यों (पति, पिता, सास) को बुलाकर ‘‘शरीर के लिये आवश्यक पोषण आहार’’ के संबंध में ‘हेल्थ एजुकेशन’ दी जा रही है ।

उन्‍होंने बताया कि वर्ष 2021 को भारत शासन द्वारा “Feeding Smart Right from Start” के रूप में चिन्हित किया गया है। राष्ट्रीय पोषण मिशन हमारे देश का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जिसके अन्तर्गत 6 साल तक के बच्चों, किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न माध्यमों से जन-समुदाय को उचित पोषण आहार लेने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *