• Mon. Nov 25th, 2024

गरीब मरीज़ों के मसीहा डॉ हबीबुर्रहमान हुए जन्नत मुक़ामी।

ByM. Farid

Sep 20, 2021

देवास शहर के जानेमाने समाजसेवी और गरीब मरीज़ के मसीहा के रूप में पहचान रखने वाले डॉ. हबीबुर्रहमान का आज शाम 6 बजे दिल का दौरा पड़ने से इंतक़ाल हो गया।ज़िंदगी के आखरी दिन भी सीने के दर्द को नज़रंदाज़ कर मरीज़ों की खिदमत के लिए डॉ रहमान अपने क्लीनक पर मौजूद थे।जहाँ उन्हें दर्द बढ़ने लगा तो परिजन इंदौर लेकर गए।इंदौर मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों नें प्रारंभिक जाँच के बाद डॉ रहमान को मृत घोषित कर दिया।
डॉ रहमान देवास शहर की एक जानी मानी शख्सियत थे जो हमेशा गरीबों को कम दर और यहाँ तक कि निशुल्क इलाज भी करते थे।डॉ रहमान नें देवास शहर को ऐसे डॉक्टर्स दिए जो डॉ. रहमान के नक्शे क़दम पर चलते हुए उन्हीं के अंदाज़ में मरीज़ों के साथ वैसा ही कम दर पर इलाज कर रहे है जैसा डॉ.रहमान करते थे।जिसमें डॉ सैयद जावेद अली और डॉ.जावेद खान का नाम प्रमूख है।
डॉ. हबीबुर्रहमान शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदों पर रहें।सामाजिक कार्यो के लिए डॉ.रहमान का नाम हमेशा याद रखा जाएगा।डॉ. रहमान का इस दुनियां से एकदम चले जाना देवास शहर के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हैं जिसकी भरपाई नामुमकिन है।देवास शहर हमेशा डॉ.रहमान को उनके किए गए कार्यो के लिए याद रखेगा।

531

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *