Video देखने के लिए youtube को टच करें
27 सितंबर को भारत बंद के समर्थन मे हुई देवास संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक
प्रदेशभर के ट्रेड यूनियन के आव्हान पर भारत बंद क्यों सफल करने के लिए देवास जिले में भी ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक हुई जिसमें देवास की ट्रेड यूनियन का पूर्ण समर्थन मिला
बैठक में संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल देवास के संयोजक मोहन जोशी जी इंश्योरेंस एंपलाइज यूनियन के देवासअध्यक्ष मोर सिंह राजपूत जी एआईटीयूसी के सदस्य विनोद प्रजापति शामिल रहे व बैंक यूनियन से नरेंद्र पिसाल् बीएसएनल यूनियन से शकील खान पोस्ट ऑफिस से संजय जी का भी इस आंदोलन में व भारत बंद के लिए पूर्ण समर्थन मिला।
बिजली संशोधन अध्यादेश 2021 तीनों कृषि कानून के विरोध तमाम सार्वजनिक आवश्यक वस्तुओं के दामों का निजी करण करते हुए सरकार आवश्यक वस्तुओं को विदेशी देशी कंपनियों के हाथों बेच रहे हैं इसके खिलाफ 27 सितंबर 2021 को इन मांग इन काले कानूनों का पूर्ण विरोध करते हुए ट्रेड यूनियन के संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई व सभी से अपील की गई कि 27 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंदोलन में शामिल हो धरना प्रदर्शन दोपहर 2:00 बजे सयाजी गेट पर उपस्थित रहकर इसे सफल करें।