• Thu. May 16th, 2024

देवास जिले में 28 नवम्बर 2021 को वैक्सीनेशन महाअभियान –जिले का टीकाकरण प्लान ।

ByM. Farid

Nov 27, 2021

देवास जिले में 28 नवम्बर 2021 को 💉💉वैक्सीनेशन महाअभियान
———-
, जिले का टीकाकरण प्लान👆🏻 ।
————-
टीकाकरण अभियान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त व्यक्ति वैक्सीन के दोंनो डोज़ अवश्य लगवाएं।
————–
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी शर्मा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशन में कोविड टीकाकरण अभियान देवास जिले में निरंतर जारी है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण छात्रों पर वैक्सीन के डोज़ लगाए जा रहे हैं जिसमें सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियो का टीकाकरण किया जा रहा है। गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का टीकाकरण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कोविड वैक्सीन, को-वैक्सीन ओर कोविशिल्ड दोनों टीके सुरक्षित हैं । कोविड-19 टीकाकरण में पहला डोज़ लगवा लिया है वह दूसरा अवश्य लगवाए l को-वैक्सीन के प्रथम डोज़ के 28 दिन के पश्चात दूसरा डोज़ एवं कोविशिल्ड के प्रथम डोज़ के 84 दिन के पश्चात दूसरा डोज़ अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र में टीका अवश्य लगवाये। दिनांक 28 नवम्बर 2021 को देवास जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों पर 12800 वैक्सीन डोज़ लगाई जायेगी । कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

391

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *