• Sat. Feb 1st, 2025

केबीसी के नाम पर गरीब महिला से व्हाट्स एप्प कॉल के ज़रिए 87 हजार की ठगी, ठग नें कहा बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही चेक साइन हो जाएगा

ByM. Farid

May 1, 2022

केबीसी के नाम पर गरीब महिला से 87 हजार की ठगी, बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही चेक साइन हो जाएगा देवास =  आजकल साइबर क्राइम अपनी चरम सीमा पर है पुलिस लाख यह कहे कि हमारी साइबर सेल काफी मजबूत है और किसी भी साइबरक्राइम को पकड़ने में अधिक समय नहीं लगाती है किंतु जिस तरह पुलिस महकमा साइबर सेल को मजबूत करने में लगा है उससे कहीं ज्यादा साइबर अपराध करने वाले अपराधी हैं जो लगातार पुलिस को चकमा देकर भोले भाले लोगों से ठगी कर रहे हैं।।   कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि देवास शहर में रहने वाली एक गरीब महिला को लाखों रुपए की चपत लगाई गई और आज तक साइबर क्राइम करने वाले कोई भी व्यक्ति को पुलिस पकड़ नहीं पाई। नयापूरा भवानी सागर स्थित राज भवन में किराए से रहने वाली अनामिका कालीधर पिता सत्यनारायण को करीब एक माह पहले एक नये नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया उसने बताया गया कि अनामिका को  केबीसी का 25 लाख रुपये का इनाम खुला है जिसे लेने के लिए आपको एक बड़ी राशि जमा करना होगी । जब अनामिका ने राशि जमा की तो उसे फिर मैसेज आया की अब आप मेरे खाते में 7000 हजार रुपये और जमा कर दीजिए अनामिका उनके झांसे में आ गई और 7000 हजार रुपये और जमा कर दिए इस तरह 17000 हजार रुपये जमा होते ही फिर उसी नंबर से मैसेज आया कि आप आप 9 हजार रुपये और जमा कर दीजिए इस तरफ फोन करने वाला अनामिका को लगातार झांसा देता रहा और पैसे जमा कराता रहा। साथ ही यह भी कहता रहा कि अभी बच्चन साहब व्यस्त हैं उनके आते ही आपका चेक साइन हो जाएगा और आपको 25 लाख रुपए की राशि मिल जाएगी धीरे-धीरे गरीब अनामिका से लगभग 87000 हजार रुपये जमा करा लिए और इतनी राशि होने के बाद उसने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया अब न तो उसका फोन आ रहा है नहीं फोन लग रहा है। आखिर 25 लाख के नाम के झांसे में आकर 87 हजार रुपये गवा चुकी अनामिका ने इसकी  लिखित शिकायत नाहर दरवाजा थाने दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ठगी करने वाले को अभी तक ट्रेस नही कर पाई है । 10 हजार के स्टॉम्प पर अनुबंध ठगी करने वाले व्यक्ति ने सिर्फ व्हाट्सएप कॉल करके ही अनामिका को झांसे में नहीं लीया बल्कि उसने पहले अनामिका का फोन व्हाट्सएप कराया फिर उस फोटो के साथ 10,000 हजार रुपये के फर्जी स्टॉम्प पर लीखा पड़ी कि जिस पर हाईकोर्ट दिल्ली वह भारत सरकार के नाम का उल्लेख किया गया ।। जिससे यह देख कर कोई भी व्यक्ति संतुष्ट हो जाए और राशि डाल सके कुछ इसी तरह जालसाज व्यक्ति दे अनामिका को भी फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी का शिकार बना लिया ।
कांग्रेस ने लोगों से मांग की है कि वह इस तरह के फर्जी काल से सावधान रहें। अपना पासवर्ड किसी को नहीं बताएं अगर फोन आता है तो संबंधित बैंक में जाकर इंक्वायरी कर ले या उनके इंक्वारी नंबर पर फोन करके बात कर ले ।

288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *