राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य को मध्य प्रदेश के खरगोन का दौरा करना चाहिए?
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली की सदस्य सुश्री सैयद शहजादी (केंद्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के संबंध में चर्चा कर रहीं हैं ।
सुश्री शहजादी महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता एव अल्पसंख्यक समुदाय को जाग्रत करने हेतु पूरे देश के अलग अलग प्रदेशों में भ्रमण पर है।
खरगोन का दोरा कर हादसों में जिन लोगों को क्षति हुई है जिनके मकान जले दुकाने जली, जिनको आर्थिक नुकसान हुआ, है और जिन दंगाइयों ने नुकसान पहुंचाने, का भरसक प्रयास, किया, है, उन्हें सज़ा दिलाई जाए।
आर्थिक मदद दी जाए दंगा पीड़ितों को।जिन दंगाइयों के द्वारा दंगा किया गया है उनकी तमाम सरकारी योजनाओ, से, उन्हें, बेदखल, किया जाए।
एवं प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को वक्फ बोर्ड की जमीन पर जो अतिक्रमण कब्जे हटाने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए जाना चाहिए।
शाहिद मोदी
अध्यक्ष वक्फ कमेटी
देवास