• Thu. Mar 6th, 2025

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास तहसील के पांच पटवारियों को पदीय कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

ByM. Farid

May 6, 2022

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास तहसील के पांच पटवारियों को पदीय कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

————–

कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जाएगी – कलेक्टर श्री शुक्‍ला

————–

देवास, 06 मई 2022/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने गिरदावरी डाटा का सेटेलाईट डाटा से मिलान में भिन्‍नता पाई जाने, पदीय कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने तथा अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर पांच पटवारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित किया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा है कि कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जारी आदेशानुसार कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने देवास तहसील के ग्राम टुमनी के पटवारी श्री अजय दायमा, ग्राम लोहरी की पटवारी सुश्री मोनिका कारपेंटर, ग्राम सुनवानी महाकाल के पटवारी श्री अखिलेश मालवीय, ग्राम बांगड़दा के पटवारी श्री संजय मण्‍डलोई तथा ग्राम कैलोद के पटवारी श्री अंकित परमार को निलम्बित किया है। निलम्‍बन अवधि में निलम्बित सभी पटवारियों का मुख्‍यालय भू-अभिलेख कार्यालय रहेगा।

187

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *