• Sat. Feb 1st, 2025

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2022 के एडवांस अमाउंट(81000/-₹)जमा करने की तारिख को 10/05/22 तक बढ़ाया

ByM. Farid

May 6, 2022

हज 2022 जिनका ड्रा में नाम आ गया हैं उन्हें 81000/-प्रति हाजी के हिसाब से
10 मई 2022 तक पहली किश्त जमा कर
*स्टेट हज कमेटी भोपाल में जमा किये जाने वाले कागज़ात*

1. हज का फार्म जोकि ऑनलाइन भरा था,जिसमें दस्तखत हाजियों के और उनके नामिनी के किया हुआ ।
2. ओरिजनल पासपोर्ट जिसके पीछे की तरफ दो फ़ोटो सफेद बैकग्राउंड पासपोर्ट नम्बर व नाम लिख टेप से चिपकाना है,
3. कोविड के दोनो डोज़ लगे वैक्सीन सर्टिफिकेट की कॉपी,
4.मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट,ऑनलाईन निकाल कर डॉ. से सर्टिफाइड किया हुआ।
5. जमा की गई क़िस्त की पे इन स्लिप(81000)हज कमेटी के नाम वाली,
6. बैंक पासबुक की फ़ोटो कॉपी या कैंसल चेक,
7. फार्म भरते वक्त पता किसी और दस्तावेज के मुताबिक लिखाया हो तो उसकी फोटो कॉपी (जैसे आधार कार्ड, चुनाव पहचान पत्र)

54

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *