• Sat. Feb 1st, 2025

गुना के आरोन में शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मियों को गोली से किया शहीद। प्रदेश भर में शोक की लहर

ByM. Farid

May 14, 2022

मोटरसाइकिल पर सवार काले हिरण के शिकारियों ने पकड़ने गई पुलिस टीम पर  प्राणघातक हमला कर दिया । हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई । घटना गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र की है । जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं , जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई । इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगने से उनकी मौत हो गई । वहीं इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है , जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । यह घटना सुबह तकरीबन 3 और 4 बजे के बीच की बताई जा रही है । इस घटना में एसआई राजकुमार जाटव , आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है ।
गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रदेश सरकार सख्त रवैया अपना रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के 3 जवान शहीद हुए हैं । उन्होंने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा । सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं ।इस मामले में गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने भी घटना पर संवेदना प्रकट की है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरोन की इस घटना पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा ।

1,191

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *