मोटरसाइकिल पर सवार काले हिरण के शिकारियों ने पकड़ने गई पुलिस टीम पर प्राणघातक हमला कर दिया । हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई । घटना गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र की है । जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं , जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई । इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों को गोली लगने से उनकी मौत हो गई । वहीं इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है , जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । यह घटना सुबह तकरीबन 3 और 4 बजे के बीच की बताई जा रही है । इस घटना में एसआई राजकुमार जाटव , आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है ।
गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में प्रदेश सरकार सख्त रवैया अपना रहा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के 3 जवान शहीद हुए हैं । उन्होंने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा । सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं ।इस मामले में गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने भी घटना पर संवेदना प्रकट की है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि आरोन की इस घटना पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा ।
1,191