थाना शिप्रा,बीपीसीएल पैट्रोल पंप अर्जुन बड़ोद पर स्थित पंचर की दुकान का मालिक दिनांक 20/5/22 को 11:30 बजे दिन के मृत अवस्था में पाया गया।मृतक का नाम कमल चौहान पिता भेरुलाल चौहान उम्र 50 वर्ष है।शिप्रा थाना प्रभारी जी एस महोबिया ने वाकिफ़ ख़बर को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के सर पर काफी ज़्यादा चोट के निशान है प्रथम दृष्टया ये एक हत्या का मामला लगता है। वस्तुस्तिथि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी।लाश के पास से बदबू भी आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि रात को ही मृतक की हत्या कर दी गई है।
मृतक के पुत्र दीपक उर्फ माइकल ने बताया कि मृतक पंचर की गुमटी में ही रहता था इसलिए घरवालों को पता ही नहीं चला कि उनके साथ क्या हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक ने देवास संजय नगर निवासी किसी महिला से दूसरी शादी भी कर रखी थी।क्षिप्रा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।