प्रति , श्रीमान कलेक्टर महोदय , देवास जिला देवास ( म.प्र . ) विषय : – कॉलोनीनाईजर एवं दलालो द्वारा मेरे मालिकी स्वत्व एवं आधिपत्य के भूखण्ड क्रमांक 14 को 15 बताकर विक्रय करने के संबंध में एवं कॉलोनीनाईजर व दलालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराने के संबंध में । महोदय , उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं श्री हबीब शेख देवास ( मप्र ) का निवासी होकर मेरे मालिकी स्वत्व एवं आधिपत्य के भूखण्ड जो कि ग्राम इटावा तेहसील व जिला देवास में स्वास्तिक नगर के पास स्थित है। उपरोक्त मूखण्ड को मेरे द्वारा श्री सगीर खान पिता श्री अब्दुल रसीद खान से क्रय किया था।कालोनीनाईजर श्री सगीर खान पिता श्री अब्दुल रसीद खान द्वारा भूखण्ड काटे गये है कालोनीनाईजर श्री सगीर खान से ही मेरे द्वारा उपरोक्त वर्णित भूखण्डो को क्रय किया गया है कालोनीनाईजर श्री सगीर खान एवं दलाल कय्युम घोसी पिता युसुफ घोसी निवासी भगतसिह मार्ग गोया देवास एवं दलाल फैजल रोप्द ( लाडला ) निवासी नौसराबाद कालोनी , देवास व भव्यू पठान निवासी मस्जिद के सामने स्वास्तिक नगर , देवास के द्वारा मेरे मालिकी स्वत्व एवं आधिपत्य का प्लाट क्रमांक 14 को प्लाट क्रमांक 15 बताकर हसीर खान पिता नजीर खान म.प्र . को विक्रय कर दिया जिस पर हसीर खान द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है । अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे मालिकी स्वत्य एवं आधिपत्य के भूखण्ड कमांक 14 पर से किया गया निर्माण तुड़वाया जाये व कालोनीनाईजर श्री सगीर खान निवासी देवास ( म.प्र ) एवं दलाल कय्युम घोसी , फैजल सैय्यद ( लाडला ) , भय्यू पठान के खिलाफ ( भू – माफिया नियम ) मे कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।