एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) मध्यप्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड प्रताप सामल ने बयान जारी करते हुए हाल ही में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है और सभी अमनपसंद और चिंतनशील व्यक्तियों से विभाजन कारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।
भोपाल। पिछले दिनों हुई नीमच में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मोब लिंचिंग की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) के राज्य सचिव कॉमरेड प्रताप सामल ने कहा कि ये घटनाएं विभाजनकारी ताकतों के द्वारा शासक पार्टियों के समर्थन से अंजाम दी जा रही हैं और यह अत्यंत दुखद है ।उन्होंने कहा इस तरह की घटनायें लोगों में सांप्रदायिक उन्माद पैदा कर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का एक षड्यंत्र है। एक ऐसे माहौल में जब आम जनता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी महिलाओं बच्चों पर बढ़ते अपराध पर दिन रात जूझ रही है ऐसे में सरकार अपनी विफलता को छुपाने के लिए लोगों को कृत्रिम मुद्दों में बांटने की कोशिश कर रही है ।इसी तरह की कोशिश ये घटना पिछले दिनों नीमच में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा पीट-पीटकर मारने की हुई है।
उन्होंने सभी अमनपसंद और चिंतनशील लोगों से ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर रहने और साथ ही साथ जनता के जीवन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन संगठित करने के लिए अपील की है।
द्वारा
यू पी बिस्वास
कार्यालय सचिव
एस यू सी आई (सी) म प्र
मोबलिंचीग की घटनाएं विभाजनकारी ताकतों के द्वारा शासक पार्टियों के समर्थन से अंजाम दी जा रही हैं:-SUCI(कम्युनिस्ट)
122