देवास बायपास पर बनेगा नया बस स्टैंड.
देवास को परिवहन के क्षेत्र में एक नई सौगात प्राप्त हुई है देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बताया की बहुप्रतीक्षित नए बस स्टैंड की पूर्ण स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से देवास को मिल चुकी है।इसके लिए टेंडर आमंत्रित किये जाने हेतु निविदा जारी की जा चुकी है।नया बस स्टैंड 6 करोड़ की लागत से भोपाल बाईपास पर निर्धारित स्थान पर आकार लेगा।
993