u
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रतापसिंह गौड़ के नेतृत्व में डॉ. एस.एल वरे प्राचार्य श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश भोपाल के नाम ज्ञापन दिया।जिसके वाचन विनोद राठौर पोलाय ने करते हुए बताया कि पिछले वर्ष जब पूरे वर्ष भर पढ़ाया गया था एवं परीक्षा बुक ओपन प्रणाली के माध्यम से ली गई थी, लेकिन इस वर्ष कोविड -19 के चलते हुए कक्षाये ऑनलाइन माध्यम से ली गई है। इसके बावजूद भी विद्यार्थियों की ऑफलाइन परीक्षा क्यों दे? तरफ आप कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट नहीं होने पर कड़े उपाय लागू कर रहे हो और दूसरी तरफ आप ही कोरोना संक्रमण दर को बढ़ावा देने का काम कर रहे हो। कोरोना का संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है जो चिंता की बात है। कोरोना संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित कर रोकना है। इसके लिए सभी उपाय किए जाएं जन जागरूकता अभियान चलाया जाए कोरोना संक्रमण दर बढ़ती है तो सख्त कदम भी उठाए जाएंगे यह बात आप कह रहे हो। आप भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर छिंदवाड़ा बुरहानपुर खरगोन रतलाम उज्जैन बैतूल सागर रीवा खंडवा आदि जिलों में जनता कर्फ्यू लगाने की बात करते हो और दूसरी तरफ इन्हीं जिलों में परीक्षा के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थियों को एक जगह इकट्ठा होने पर मजबूर भी कर रहे हो क्या यही आपके जागरूकता अभियान है। जब आपने विद्यार्थियों को ऑफलाइन पढ़ाया ही नहीं तो हम विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा क्यों दें? ना ही आपने इस वर्ष मेलो का भी आयोजन नही होने दिया,तो ये परीक्षा के रूप में महाकुम्भ का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश में कैसे करवा सकते है आप।इस अवसर पर वीरेन्द्र पटेल , यशवंत कुशवाह, भूपेश चौधरी , कृष्णपाल पटेल, शुभम जलोदिया विनोद क्लेशरिया, राहुल ठाकुर,श्याम दरबार बालकृष्ण धाकड़, सागर पंवार ,चेतन वर्मा,अजय यादव परमानंद आदि उपस्थित थे